1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मोदी के बचाव में आए रामदेव

२४ अप्रैल २०१४

बाबा रामदेव ने कहा है कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी फकीर जैसे हैं और किसी को उनके निजी जीवन में झांकने का अधिकार नहीं है.

https://p.dw.com/p/1BnxZ
Baba Ramdev
तस्वीर: AP

योग प्रशिक्षण देकर मशहूर हुए स्वामी रामदेव ने होशियारपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नरेंद्र मोदी के शादीशुदा होने की बात का बचाव किया. जब उनसे पूछा गया कि मोदी कभी अपनी पत्नी को सार्वजनिक रूप से सामने क्यों नहीं लाए, तो उन्होंने कहा, "जशोदाबेन कोई आतंकवादी नहीं हैं, जो उन्हें छिपा कर रखा गया हो. जशोदाबेन को ही मोदी जी से कोई गिला शिकवा नहीं है, तो कांग्रेस के पेट में दर्द क्यों हो रहा है."

बड़ोदरा में लोकसभा के लिए नामांकन पत्र में बीजेपी के प्रधानमंत्री उम्मीदवार नरेंद्र ने पहली बार पत्नी के कॉलम में जशोदाबेन का नाम लिखा है. शादी के बाद से ही मोदी अपनी पत्नी से अलग रह रहे हैं. विधान सभा चुनावों के दौरान वे यह कॉलम खाली छोड़ दिया करते थे, लेकिन हाल में सभी कॉलम को भरने के सुप्रीम कोर्ट फैसले के बाद मोदी ने ऐसा किया है. मीडिया से बच रहीं जशोदाबेन के परिवार वालों के अनुसार वे इस समय तीर्थयात्रा पर हैं. कुछ पत्रिकाओं में कहा गया है कि वे चुनाव होने तक हरिद्वार में रामदेव के आश्रम में रह रही हैं.

खुद को इस मुद्दे से दूर करते हुए रामदेव ने कहा कि संन्यासी आदमी किसी के गृहस्थ जीवन में दखलंदाजी नहीं करता. गांधी परिवार पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस बेबुनियादी बातें करती है, "राहुल गांधी एक विदेशी लड़की से शादी करना चाहते हैं लेकिन सोनिया गांधी का मानना है कि ऐसा करने से वह प्रधानमंत्री पद से वंचित रह जाएंगे. इसी कारण राहुल शादी नहीं कर पा रहे हैं."

बाबा रामदेव ने कहा कि मोदी को 10 जनपथ से किसी भी तरह के प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं है और वह अपना जीवन अपने स्वभाव के मुताबिक ही जीएंगे. मोदी में अपना विश्वास दिखाते हुए उन्होंने कहा कि देश में बदलाव की आंधी चल रही है और भाजपा तीन सौ सीटें लेकर अपने दम पर सरकार बनाएगी, "मैं देश में 12 लाख किलोमीटर की यात्रा कर करीब 12 करोड़ लोगों से मिल चुका हूं और सभी लोग बदलाव चाहते हैं."

रामदेव का कहना है कि वह देश के अच्छे स्वास्थ्य के लिए योग शिविर लगाते हैं और इसके लिए एक अच्छा राजनीतिक ज्ञान होना भी जरुरी है. उन्होंने कहा कि भाजपा के सत्ता में आने पर विदेशों से काला धन वापस लाया जाएगा और देश में फैले कुशासन, भ्रष्टाचार और असामाजिक गतिविधियों पर सख्ती के साथ रोक लगाई जाएगी.

आईबी/एमजे (वार्ता)