1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मोदी थरूर मामले पर बीसीसीआई की बैठक

१३ अप्रैल २०१०

कोच्चि फ़्रेंचाइजी लेने वाली कंपनी रांदेवू पर आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी और विदेश राज्य मंत्री शशि थरूर के बीच ठन गई है. बीसीसीआई ने मामले पर दस दिन के अंदर आईपीएल गवर्निंग बॉडी की बैठक करने की घोषणा की है.

https://p.dw.com/p/MvU3
तस्वीर: AP

ट्विटर पर ललित मोदी के विवादास्पद ट्वीट के एक दिन बाद बीसीसीआई के प्रवक्ता राजीव शुक्ला ने कहा कि क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मामले को गंभीरता से लिया है. शुक्ला ने पत्रकारों को बताया कि बीसीसीआई अध्यक्ष ने फ़ैसला किया है कि दस दिन के अंदर आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल की बैठक होगी. ताकि हम सभी मुद्दों पर चर्चा करें और निर्णय ले सकें. जो भी आरोप दोनों पक्षों के हैं गवर्निंग काउंसिल के सामने रखे जाएंगे. मैं किसी भी एक पक्ष ने क्या कहा है इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता. मैं सिर्फ़ यह संकेत देना चाहता हूं कि सभी मुद्दे बीसीसीआई की बैठक में साफ़ किए जाएंगे.

Lalit Modi Vorsitzender der IPL Cricket Indien
तस्वीर: AP

क्या क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मोदी और थरूर की खटपट को गंभीरता से लिया है इस सवाल के जवाब में शुक्ला ने कहा, बीसीसीसीआई अध्यक्ष विषय की गंभीरता को समझते हैं और इसीलिए उन्होंने बैठक बुलाई है.

मोदी ने शुक्रवार को रोंदेवू स्पोर्ट वर्ल्ड के फ्री इक्विटी होल्डर्स के नाम ट्विटर पर सार्वजनिक कर दिए थे. रोंदेवू ने कोच्चि फ्रैंचाइज़ी पंद्रह सौ तैंतीस करोड़ रुपए में ख़रीदी है. इसके बाद रोंदेवू ने गोपनीयता के नियमों के उल्लंघन के आरोप में मोदी के ख़िलाफ़ क़ानूनी नोटिस भेजने की धमकी दी है.

मोदी ने कहा था कि उन पर दबाव डाला गया कि रोंदेवू के हिस्सेदारों के नाम सार्वजनिक नहीं किए जाएं. मुझे कहा गया कि जो भी रोंदेवू के मालिक हैं, ख़ासकर सुनंदा पुष्कर, उनके बारे में पता नहीं किया जाए. क्यों...

विदेश राज्य मंत्री शशि थरूर ने मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि वे रोंदेवू की बोली रद्द करवाना चाहते थे और उन्होंने मेरे निजी जीवन पर भी सवाल उठाए हैं. मैं इस पर टिप्पणी नहीं करूंगा.

मीडिया में ख़बरें हैं कि सुनंदा पुष्कर और विदेश राज्य मंत्री शशि थरूर शादी करने वाले हैं.

रिपोर्टः पीटीआई/आभा मोंढे

संपादनः महेश झा