1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मोदी पर बरसे बीसीसीआई अध्यक्ष

२२ अप्रैल २०१०

अपनी गर्दन फंसती देख ललित मोदी पर सख़्त हुई बीसीसीआई. बोर्ड अध्यक्ष शंशाक मनोहर ने कहा, मोदी ने आईपीएल फ्रैंचाइजी वाली जानकारी तीन साल क्यों छुपाए रखी. इनकम टैक्स विभाग ने दूसरी बार मोदी से पूछताछ की.

https://p.dw.com/p/N2XG
तस्वीर: AP

तीन साल तक भरपूर सहयोग देने के बाद अब बीसीसीआई ललित मोदी से ख़फ़ा है. बोर्ड पर मोदी पर कई बातों को छुपाने के आरोप लगा रहा है. बुधवार को बीसीसीआई अध्यक्ष ने कहा, ''सवाल यह उठता है कि मिस्टर मोदी ने आठ टीमों की फ्रैंचाइजी की जानकारी तीन साल तक क्यों नहीं दी, जबकि उनके पास यह जानकारी 2007 से थी.''

शंशाक मनोहर ने यह नहीं बताया कि इन तीन सालों में बोर्ड ने आख़िर मोदी से यह जानकारी क्यों नहीं मांगी. बहरहाल बीसीसीआई को अब मोदी की ट्विटरबाज़ी पर खीझ हो रही है. शंशाक मनोहर का कहना है, ''मोदी ने ट्विटर पर कोच्चि फ्रैंचाइजी की जानकारी पोस्ट की. इसी आधार पर अब मीडिया पूछ रहा है कि मोदी ने बाक़ी आठ टीमों की फ्रैंचाइजी की जानकारी क्यों नहीं दी.''

Indischer Premierminister Manmohan Singh
पीएम तक पहुंचा मामलातस्वीर: UNI

क्रिकेट की आड़ में चल रहे अपार पैसा छापने का यह मामला अब प्रधानमंत्री की मेज़ तक भी पहुंच गया है. बुधवार को बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने मनमोहन सिंह से मुलाकात की. बीते तीन दिनों में राजीव शुक्ला और प्रधानमंत्री के बीच यह दूसरी मुलाकात थी. बातचीत को गोपनीय बताते हुए बीसीसीआई उपाध्यक्ष ने कहा, ''मेरे और हमारे नेता के बीच क्या बात हुई, यह मैं कैसा बता दूं.''

शुक्ला ने कहा कि 26 अप्रैल को आईपीएल प्रशासनिक बोर्ड की बैठक होगी और ज़रूरत पड़ने पर कड़े से कड़े कदम उठाए जाएंगे. माना जा रहा है कि ललित मोदी को हटाने की पूरी तैयारियां हो चुकी हैं, इंतज़ार है तो बस 26 अप्रैल का.

तो ज़ाहिर है कि आईपीएल इन दिनों मैचों की वजह से कम और विवाद की वजह से ज़्यादा चर्चा में हैं. मामला करोड़ों-अरबों रुपये, ग्लैमर और तिकड़मबाज़ी का है. शक के घेरे में कई नामी गिरामी है, मैच फ़िक्सिंग के बाद भारत में क्रिकेट का खेल सबसे बड़ा विवाद झेल रहा है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: उज्ज्वल भट्टाचार्य