1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मोदी मामले में मुंबई में मीटिंग

१९ जून २०१०

आईपीएल के निलंबित कमिश्नर ललित मोदी पर चर्चा के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई विशेष आम सभा बुला रहा है. मोदी को तीन बार कारण बताओ नोटिस दिया गया है, जिसके जवाब भी दे दिए गए हैं.

https://p.dw.com/p/NxVL
तीन जुलाई को बैठकतस्वीर: AP

बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया कि यह बैठक तीन जुलाई को होगी. सूत्र के मुताबिक, "श्री मोदी ने जो जवाब दिए हैं, उस पर चर्चा के लिए तीन जुलाई को मुंबई में क्रिकेट बोर्ड के आम सभा की बैठक होगी."

Sharad Pawar Shashank Manohar BCCI
तस्वीर: AP

इस साल आईपीएल 3 पूरा होने के साथ ही 25 अप्रैल को ललित मोदी को आईपीएल कमिश्नर और बीसीसीआई के सभी पदों से निलंबित कर दिया गया था. इसके बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें एक एक करके तीन बार कारण बताओ नोटिस थमाया. मोदी पर वित्तीय अनियमितता बरतने का आरोप है, जिससे वह इनकार करते हैं. मोदी ने पहले नोटिस पर 15,000 पन्नों से भी ज्यादा में अपने जवाब बोर्ड को सौंपे हैं.

इसके बाद इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट चेयरमैन जाइल्स क्लार्क की ओर से आए एक ईमेल को आधार बना कर बीसीसीआई ने मोदी को दूसरा कारण बताओ नोटिस जारी किया. क्लार्क का आरोप है कि मोदी उनके क्रिकेट की बुनियाद को हिलाना चाहते थे और इंग्लैंड में विद्रोही लीग शुरू करना चाहते थे. मोदी ने इसका जवाब 24 पन्नों में दिया.

तीसरे और आखिरी नोटिस में उन पर आरोप है कि आईपीएल 3 के दौरान विज्ञापन के अधिकार देने में उन्होंने गड़बड़ियां कीं. मोदी ने कुछ ही दिनों में इस नोटिस का भी जवाब दे दिया. उन्होंने जरूरी कागजात के साथ 50 पन्नों का जवाब सौंपा.

रिपोर्टः पीटीआई/ए जमाल

संपादनः एस गौड़