1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मोदी शरीफ देखें बजरंगी भाईजान

१७ जुलाई २०१५

सलमान खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से अपनी फिल्म बजरंगी भाईजान देखने का अनुरोध किया है. भारत और पाकिस्तान इस समय फिर से सीमा विवाद में उलझे हैं.

https://p.dw.com/p/1G0iR
तस्वीर: Getty Images/AFP/P. Paranjpe

सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान पाकिस्तान में भी रिलीज हो रही है. उन्होंने फिल्म दिखाने की अनुमति देने के लिए पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड का आभार जताया है. सलमान ने भारत तथा पाकिस्तान दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों से इस फिल्म को देखने का अनुरोध किया. सलमान खान ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा, "उदारता दिखाने के लिए पाकिस्तान सेंसर बोर्ड का शुक्रिया. मुझे खुशी होगी अगर दोनों देशों के प्रधानमंत्री इसे देखें, क्योंकि बच्चों के प्रति प्यार सभी सीमाओं से ऊपर होता है."
कबीर खान के निर्देशन में बनी फिल्म बजरंगी भाईजान की कहानी एक हिंदू युवक की है जो पाकिस्तान की मूक-बधिर लड़की को उसके देश वापस ले जाने के मिशन पर लगा हुआ है. भारत तथा पाकिस्तान के अलावा यह फिल्म 50 देशों के 5,000 सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. बजरंगी भाईजान में सलमान खान के अलावा करीना कपूर और नवाजुद्दीन सिद्दिकी की भी अहम भूमिका है. फिल्म को सलमान खान ने प्रोड्यूस भी किया है.

सलमान अच्छे निर्माता

बॉलीवुड के जाने माने निर्देशक निखिल आडवाणी सलमान खन को अच्छा निर्माता मानते हैं. निखिल आडवाणी ने सलमान खान निर्मित फिल्म हीरो का निर्देशन किया है. यह फिल्म सुभाष घई की 1983 की फिल्म हीरो की रिमेक है. निखिल आडवाणी ने कहा, "स्क्रिप्ट अच्छी होने के कारण मेरा काम आसान हो गया था. सलमान हर चीज बड़ी और अच्छी चाहते थे. उनको खुश करना बहुत मुश्किल है. वह एक अच्छे प्रोड्यूसर हैं."

निखिल ने कहा कि एक प्रोड्यूसर के तौर पर सलमान ने बहुत सहयोग किया, "सलमान ने साफ कर दिया था कि वह न्यू कमर्स के साथ ही एक बेहतर फिल्म बनाना चाहते हैं. उन्हें फिल्म डी डे में मेरा काम अच्छा लगा था और उन्होंने मुझे यह फिल्म करने को कहा. मुझे उनसे अच्छा प्रोड्यूसर नहीं मिला." फिल्म हीरो से आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली और सुनील शेट्टी की बेटी आथिया शेट्टी बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर रहे हैं. यह फिल्म 11 सितंबर को रिलीज होगी.

एमजे/आईबी (वार्ता)