1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मोहाली टेस्ट: सचिन 98 रन पर आउट

३ अक्टूबर २०१०

मोहाली में 49वें टेस्ट शतक से चूके मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर. 98 रन पर खेल रहे सचिन को नॉर्थ ने एलबीडब्ल्यू कर दिया.

https://p.dw.com/p/PTAL
तस्वीर: AP

तीसरे दिन भारत की शुरुआत झटेकदार रही. नाइट वाचमैन के तौर पर भेजे गए ईशांत ने पहला सत्र निकाल लिया. लेकिन लंच से पहले बॉलिंगर ने उन्हें बोल्ड कर दिया. ईशांत ने 18 रन जोड़े. इसके बाद एक छोर पर डटे राहुल द्रविड़ का साथ देने तेंदुलकर आए.

दोनों अनुभवी बल्लेबाजों ने महारथियों की तरह मोर्चा संभाला. द्रविड़ से संयम और धैर्य से कवर ड्राइव जड़ जड़कर रन बटोरे. सचिन अपने स्वाभाविक अंदाज में दिखे. द्रविड़ ने 12 चौकों की मदद से 77 रन बनाए. तेंदुलकर और उनके बीच 79 रन की साझेदारी हुई और फॉलोऑन की आशंकाएं टूट गईं.

चाय से पहले द्रविड़ के रूप में भारत का चौथा विकेट गिरा. इस झटके के बाद सचिन का साथ देने सुरेश रैना उतरे. अर्धशतक पूरा कर चुके सचिन अब भी रैना के साथ क्रीज पर डटे हुए हैं. रैना की बल्लेबाजी आतिशबाजी की तरह लग रही है. अभी कप्तान धोनी की बारी आनी बाकी है.

मोहाली टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 428 रन पर सिमट गई. मेहमान टीम दो दिन के भीतर ही ऑल आउट हो गई. जहीर खान ने पांच और हरभजन सिंह ने तीन विकेट झटके.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ ओ सिंह

संपादन: एमजी

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें