1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

यमुना के उफान से दिल्ली में बाढ़ का खतरा

२१ अगस्त २०१०

भारी बारिश की वजह से पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में बाढ़. 50 हजार लोग प्रभावित. देश की राजधानी दिल्ली में भी बाढ़ का खतरा. खतरे के निशान पर ऊपर उफन रही है यमुना. तटीय इलाके खाली कराए गए.

https://p.dw.com/p/Ot3h
तस्वीर: AP

उत्तराखंड और यूपी हो रही लगातार बारिश से यमुना नदी में बाढ़ आ गई है. दिल्ली में यमुना खतरे के निशान से 11 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है. खतरे का निशान 204.83 मीटर है. नदी का पानी फैलता जा रहा है. दो साल पहले आई बाढ़ से सबक लेते हुए इस बार तटीय इलाकों को पहले ही खाली करा लिया गया है.

बाढ़ से तबाही पूर्वोत्तर भारत में फैल रही है. असम में 50 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है. लखीमपुर जिले में कम से कम 40 गांव बाढ़ में डूब गए हैं. सिंगोरा नदी उफान पर है. जान बचाने के लिए कई गांवों के लोग रेलवे स्टेशन में शरण ले रहे हैं.

एक सरकारी अधिकारी ने कहा, ''ब्रह्मपुत्र में मिलने वाली सिंगोरा नदी के दो तटबंध टूट गए हैं. बाढ़ की वजह से 20 से 30 मीटर तक तटबंध कट गए हैं. यहां से बाढ़ का पानी बस्तियों में घुस चुका है.''

असम में प्रशासन ने अलर्ट घोषित कर दिया है. आपदा प्रबंधन की टीमों को तैयार रहने के लिए कहा गया है. जरूरी सामान गोदामों में भर दिया गया है. भारत में इस बार जोरदार मानसून आया है. उत्तर भारत में लगातार बारिश हो रही है. गृह मंत्रालय के मुताबिक अब तक 550 लोगों की मौत हो चुकी है.

रिपोर्ट: पीटीआई/ओ सिंह

संपादन: वी कुमार