1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

यह है यूट्यूब का सबसे लोकप्रिय वीडियो

ईशा भाटिया१० दिसम्बर २०१५

साल खत्म होने वाला है और यूट्यूब ने 2015 के सबसे लोकप्रिय वीडियो की लिस्ट जारी कर दी है. देखिए कौन सा वीडियो इस साल लोगों को सबसे ज्यादा पसंद आया.

https://p.dw.com/p/1HLCJ
Los Angeles YouTube Space LA Bezahlmodell Einführung
तस्वीर: Reuters/L. Nicholson

यूट्यूब अपनी सूची केवल क्लिक्स के आधार पर ही तैयार नहीं करता है, इसमें कई और चीजें भी जुड़ी होती हैं, जैसे वीडियो को कितने लाइक मिले, उसे कितनी बार शेयर किया गया, यूट्यूब पर उसे कितनी बार और कितने लोगों ने खोजा, कितने कॉमेंट लिखे गए और यहां तक कि कितनी बार उस वीडियो की पैरोडी बनाई गई.

इस आधार पर जिन दस वीडियो की लिस्ट तैयार की गई है, उसमें 10वें स्थान पर है अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का वह वीडियो जिसमें वे एक टीवी कार्यक्रम के दौरान अपने बारे में ट्विटर पर लोगों की प्रतिक्रियाएं पढ़ रहे हैं.

पहला स्थान मिला है "वॉच मी" नाम के वीडियो को जिसमें बच्चों का एक ग्रुप नाच रहा है. कुल मिला कर सभी दस वीडियो को 50 करोड़ बार देखा गया है. सभी वीडियो अलग अलग प्रकार के हैं. इसमें जस्टिन बीबर का एक गाना भी शामिल है और कुछ प्रैंक्स भी.