1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

युवराज, जहीर सहित छह को कारण बताओ नोटिस

१८ मई २०१०

बीसीसीआई ने युवराज सिंह और जहीर खान सहित टीम इंडिया के छह क्रिकेटरों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. इन खिलाड़ियों से वेस्ट इंडीज के पब में हुड़दंग मचाने के आरोप में सफाई देने को कहा गया है.

https://p.dw.com/p/NR4x
तस्वीर: AP

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक वर्ल्ड कप में सुपर-8 के लगातार तीन मैच हारने के बाद भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी वेस्ट इंडीज के एक पब में मौज मस्ती के लिए गए थे. वहीं उनका कुछ फैन्स से झगड़ा हो गया. युवी और जहीर के अलावा आशीष नेहरा, रोहित शर्मा, पीयूष चावला और रवींद्र जडेजा को भी नोटिस दिया गया है.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानी बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "मंगलवार दोपहर को यह नोटिस जारी कर दिया गया है. बोर्ड के सचिव एन श्रीनिवासन ने इस पर दस्तखत किए हैं." हालांकि नोटिस के बारे में विस्तार से नहीं पता लग पाया है. लेकिन समझा जाता है कि 11 मई की घटना के बारे में खिलाड़ियों से सात दिन में जवाब मांगे गए हैं.

Cricketspieler Zaheer Khan
तस्वीर: AP

खबरों के मुताबिक भारतीय टीम के छह क्रिकेटर 11 मई को सेंट लूशिया के एक पब में गए थे. वहां भारतीय टीम के प्रशंसकों ने उन पर खराब प्रदर्शन के लिए ताने कसने शुरू कर दिए. इसके बाद कुछ क्रिकेटरों ने भी आपा खो दिया और उनसे उलझ गए.

हालांकि युवराज सिंह और आशीष नेहरा इस घटना से इनकार करते हैं. यहां तक कि टीम के मैनेजर रनजीब बिस्वाल भी इस मामले को तूल नहीं देना चाहते थे. वेस्ट इंडीज से लौट कर उन्होंने इस खबर को नजरअंदाज करने की कोशिश की.

लेकिन खुद बिस्वाल ने जब सोमवार को अपनी रिपोर्ट बीसीसीआई को सौंपी, तो मुख्य कार्यकारी रत्नाकर शेट्टी ने अनुशासन न बरतने वाले खिलाड़यों के खिलाफ सख्त कदम उठाने का फैसला किया. शेट्टी ने कहा, "मीडिया में काफी जगह इसकी चर्चा होने के बाद हमने इस घटना की जांच कराने का निर्णय किया. हमें जो सूचनाएं मिलीं, उन पर विचार करने के बाद बीसीसीआई प्रेसीडेंट ने कहा कि सचिव को कार्रवाई करनी चाहिए और खिलाड़ियों को कारण बताओ नोटिस देना चाहिए."

भारत ने वेस्ट इंडीज में खेले गए टी 20 वर्ल्ड कप में शुरुआत तो अच्छी की और अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका को हरा दिया. लेकिन इसके बाद सुपर-8 मुकाबलों में टीम की कलई खुल गई. धोनी की अगुवाई में टीम इंडिया लगातार तीनों मैच हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गई.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः ओ सिंह