1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

युवराज, जहीर सहित 6 को बीसीसीआई का नोटिस

१८ मई २०१०

वेस्ट इंडीज के सेंट लूसिया के एक पब में हुई कथित कहासुनी के कुछ दिन बाद हरकत में आते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने युवराज सिंह, जहीर खान सहित 6 खिलाड़ियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने का फ़ैसला किया है.

https://p.dw.com/p/NQTr
खराब फॉर्म से जूझते युवराज आलोचना के केंद्र मेंतस्वीर: AP

वेस्ट इंडीज में ट्वेंटी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद खिलाड़ियों की कुछ प्रशसंकों के साथ कहासुनी होने की खबर आई थी. बीसीसीआई सूत्रों ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि युवराज और जहीर के अलावा जिन खिलाड़ियों को बोर्ड ने नोटिस जारी करने का फैसला किया है उनमें आशीष नेहरा, रोहित शर्मा, पीयूष चावला और रवींद्र जडेजा हैं. टूर मैनेजर रंजीब बिस्वाल के बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर को रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद बोर्ड ने खिलाड़ियों के प्रति सख्त रवैया अपनाने का फैसला किया है.

Zaheer Khan
जहीर खानतस्वीर: AP

बीसीसीआई के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी रत्नाकर शेट्टी ने बताया है कि बोर्ड सचिव एन श्रीनिवासन बोर्ड अध्यक्ष शशांक मनोहर की ओर से खिलाड़ियों को नोटिस भेजेंगे. उन्होंने कहा, "भारतीय टीम के मैनेजर रंजीब बिस्वाल ने बोर्ड अध्यक्ष से मुलाकात की है. बोर्ड अध्यक्ष और सचिव ने वेस्ट इंडीज दौरे और वहां अन्य बातों का ब्यौरा लिया है.

मीडिया में पब में कहासुनी संबंधी रिपोर्टों के आने के बाद हमने इस घटना की जांच कराई है. इस मामले में पूरी जानकारी को परखने के बाद अध्यक्ष ने फैसला लिया है कि बोर्ड सचिव मंगलवार को खिलाड़ियों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी करेंगे."

हालांकि शेट्टी ने अभी उन खिलाड़ियों के नामों की पुष्टि नहीं की है जिनके खिलाफ नोटिस जारी किया जाएगा. रत्नाकर शेट्टी का कहना है कि नोटिस भेजे जाने के बाद ही खिलाड़ियों के नामों की घोषणा की जाएगी.

ट्वेंटी20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 दौर में लगातार तीसरी हार के बाद भारतीय टीम बाहर हो गई थी जिसके बाद एक पब में खिलाड़ियों की कुछ प्रशंसकों की कहासुनी होने की रिपोर्टें मीडिया में छपीं. रंजीब बिस्वाल ने शशांक मनोहर और श्रीनिवासन से मिलकर जब उन्हें इस मामले पर पूरी जानकारी दी तो बोर्ड का रवैया कड़ा हो गया.

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक श्रीलंका से हार के बाद 6 भारतीय खिलाड़ी ''टकीला जोस'' पब में थे जहां कुछ प्रशंसकों ने उन पर तंज कसना शुरू कर दिया. सेमीफाइनल में न पहुंच पाने से ये प्रशंसक नाराज थे और खिलाड़ियों को इसका जिम्मेदार ठहरा रहे थे.

इससे भन्नाए खिलाड़ियों की उन प्रशंसकों के साथ कहासुनी हो गई. हालांकि युवराज सिंह ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा था कि पब में न कोई लड़ाई हुई और न ही बहसबाजी हुई. युवराज ने मीडिया से मनगढ़ंत कहानियां न छापने का आग्रह किया था.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: ए कुमार