1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

यूं सीखी परिणीति ने उर्दू

१० जुलाई २०१४

बॉलीवुड में आते ही धूम मचा देने वाली परिणीति चोपड़ा ने अपनी अगली फिल्म 'दावते इश्क' में एक हैदराबादी लड़की की भूमिका निभाई है. लोग हैरान हैं कि इस फिल्म के लिए उन्होंने इतनी अच्छी उर्दू सीखी कहां से.

https://p.dw.com/p/1CYza
तस्वीर: Getty Images

परिणीति ने उर्दू सिखाने के लिए अपने निर्देशक हबीब फैजल का शुक्रिया अदा किया. इस फिल्म में परिणीति के अलावा अनुपम खेर भी दक्षिण भारतीय अंदाज में उर्दू बोलते दिखाई देंगे. परिणीति ने बताया, "हबीब सर बहुत बढ़िया उर्दू जानते हैं इसलिए संवाद के मामले में हमारा आधा काम हो गया. मैं और अनुपम सर दोनों ही पंजाब से हैं इसलिए हमने सिर्फ निर्देशक की सुनी जो खुद एक लेखक भी हैं."

इस फिल्म में परिणीति के साथ मुख्य भूमिका में आदित्य रॉय कपूर हैं. उन्होंने बताया, "मैंने उर्दू नहीं सीखी थी. मैंने बस हबीब सर से बुनियादी बातें जान लीं और इसने मेरी मदद की."

परिणीति इससे पहले फिल्म इशकजादे में भी हबीब फैजल के साथ काम कर चुकी हैं. उस फिल्म में भी वह लखनऊ के मुस्लिम परिवार की लड़के के किरदार में थीं. हालांकि इशकजादे के डायलॉग्स में इस्तेमाल हुई उर्दू उत्तरी भारत की थी, जिसमें उन्हें खास दिक्कत नहीं हुई. परिणीति की दावते इश्क सितंबर में रिलीज होगी.

परिणीति की चर्चा उन नवोदित हीरोइनों में की जा रही है जिनसे भविष्य में भी बड़ी उम्मीदें है. अक्सर परिणीति, आलिया भट्ट और श्रद्धा कपूर के बीच तुलना की जाती है. हालांकि ज्यादातर फिल्मों में परिणीति का पलड़ा भारी पाया गया है.

एसएफ/एजेए (वार्ता)