1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

यूं ही नहीं छोड़ा बार्सिलोना

१२ जुलाई २०१३

बार्सिलोना में बेहद सफल पारी खेलने के बाद कोच पेप गुआर्डिओला ने जब जर्मन क्लब बायर्न म्यूनिख से जुड़ने का एलान किया तो लोग हैरान जरूर हुए लेकिन इसे विवादित नहीं माना गया. अब खुद गुआर्डिओला ने ही परतें उघाड़नी शुरू की है.

https://p.dw.com/p/1970j
तस्वीर: picture-alliance/dpa

बायर्न म्यूनिख के कोच पेप गुआर्डिओला ने अपने पुराने बॉस पर कोच टीटो विलानोवा के कैंसर की बीमारी का इस्तेमाल उनकी आलोचना के लिए करने का आरोप लगा कर हलचल मचा दी है. बार्सिलोना के अध्यक्ष सांद्रो रोसेल की मैनेजमेंट टीम के साथ उनके गहरे मतभेद सामने आ गए हैं.

गुरुवार को इटली में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान गुआर्डिओला ने कहा, "इस साल बहुत कुछ ऐसा हुआ जो सीमा के बाहर चला गया, लेकिन टीटी की बीमारी का इस्तेमाल मुझे नुकसान पहुंचाने के लिए किया जाना मैं कभी भूल नहीं पाउंगा." गुआर्डिओला ने इस बात से भी इनकार किया कि न्यूयॉर्क में विलानोवा के कैंसर के इलाज के दौरान वो उनसे मिलने नहीं गए. गुआर्डिओला ने कहा, "मैं टीटो से न्यूयॉर्क में मिला और अगर उसके बाद हम दूसरे मौकों पर एक दूसरे से नहीं मिल पाए तो वो इसलिए क्योंकि यह संभव नहीं था, लेकिन यह मेरी वजह से नहीं हुआ." गुआर्डिओला ने साफ साफ यह नहीं कहा कि आरोप किसने लगाया.

बार्सिलोना के उपाध्यक्ष खोर्दी कार्डोनर ने कहा है कि गुआर्डिओला के गुस्से के बारे में सुन कर उन्हें हैरानी हुई है. उन्होंने इस बात से भी इनकार किया कि क्लब ने ऐसा कोई दावा किया है. खोर्दी कार्डोनर का कहना है, "हमने टीटो की बीमारी का इस्तेमाल उनका विरोध करने के लिए नहीं किया और जो कोई भी ऐसा करेगा वह एक बुरा इंसान होगा." कार्डोनर ने उम्मीद जताई है कि आने वाले समय में इस बारे में ज्यादा साफ तौर पर कुछ कहा जा सकेगा और इसके साथ ही उन्होंने गुआर्डिओला के साथ अपने और रोसेल के रिश्ते के हमेशा "दोस्ताना" रहने की बात कही. (हाइकेंस की विरासत गुआर्डिओला के कंधे पर)

कांफ्रेंस में गुआर्डियोला ने इस बात से भी इनकार किया कि उन्होंने ब्राजीलियाई स्टार नेमार के पिता से कहा था कि विलानोवा नहीं जानते कि नेमार और लियोनेल मेसी को एक ही टीम में कैसे इस्तेमाल किया जाए. गुआर्डिओला ने कहा कि वह नेमार के पिता से मिले थे और उनसे लगातार यही कहा कि उनका बेटा बार्सिलोना से जुड़ कर अच्छा कर रहा है. गुआर्डिओला ने कहा कि विलानोवा का नाम बातचीत में कभी नहीं लिया. विलानोवा बार्सिलोना में लंबे समय तक गुआर्डिओला के सहायक रहे और पिछले सत्र में उन्होंने टीम के लिए लीग में ऐतिहासिक जीत की इबारत लिखी. गुआर्डिओला ने कहा कि जब वो क्लब छोड़ रहे थे तो उन्होंने कहा कि वह उन्हें शांति से रहने दें. गुआर्डिओला के मुताबिक, "वह 6000 किलोमीटर दूर भी मुझे शांति से नहीं रहने दे रहे. उन्होंने अपना कहा पूरा नहीं किया."

FC Bayern Trainer Pep Guardiola
तस्वीर: picture-alliance/dpa

42 साल के गुआर्डिओला के बार्सिलोना में चार साल के कार्यकाल ने क्लब की झोली में 14 खिताब दिलवाए. क्लब छोड़ने के फैसले पर इसी कांफ्रेंस में गुआर्डिओला ने यह भी कहा, "चार साल बाद बार्सिलोना में कोई ख्वाहिश बाकी नहीं रही, वही खिलाड़ी, वही विरोधी, वही पत्रकार और वही खेल, अब सब कुछ नया है. यह मेरे अनुभव के लिए अच्छा है. जल्दी ही मेरा परिवार भी आ जाएगा."

एनआर/एमजे (एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी