1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

यूट्यूब का सबसे ज्यादा देखा गया वीडियो

ईशा भाटिया३१ अक्टूबर २०१५

यूट्यूब में अगर सबसे ज्यादा देखे गए वीडियो की सूची निकाल कर देखेंगे, तो अधिकतर पश्चिमी गायकों का कोई ना कोई गाना ही मिलेगा. लेकिन यह वीडियो अलग है.

https://p.dw.com/p/1GwU6
Screenshot Yotuube Charlie
तस्वीर: Youtube

एक मिनट से भी छोटे से इस वीडियो को अब तक 83 करोड़ बार देखा चुका है. और हैरानी की बात यह है कि इसी वीडियो को कई बार अलग अलग नाम से यूट्यूब पर पोस्ट किया गया है और हर बार इसे लाखों, करोड़ों की संख्या में क्लिक किया गया है. यह वीडियो कम से कम आठ साल पुराना है. वीडियो बनाने वाले बच्चों के पिता का कहना है कि उन्होंने यूं ही अपने बच्चों को शूट किया और कुछ हफ्तों बाद उसका छोटा सा हिस्सा इंटरनेट पर डाल दिया. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, "मुझे जरा भी अंदाजा नहीं था कि यह ऐसे वायरल हो जाएगा."

इस बीच बच्चे बड़े हो चुके हैं और उनके इस प्यार भरे झगड़े की कई बार पैरोडी भी बन चुकी है. कई अलग अलग कार्टून के किरदारों को भी "चार्ली बिट माय फिंगर" कहते हुए देखा गया है. अंगुली चबाने वाला छोटा भाई चार्ली अब 9 साल का है और बड़ा भाई हैरी 11 साल का. कुछ वक्त पहले दिए एक इंटरव्यू में चार्ली ने कहा, "मुझे थोड़ा अजीब लगता है कि इतने सारे लोगों ने मुझे देखा."

वीडियो देखें और हमसे साझा करें अपनी राय, नीचे टिप्पणी कर के.