1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

"यूपीए का रिकॉर्ड एनडीए से बेहतर है"

२० दिसम्बर २०१०

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा है कि उनकी पार्टी भ्रष्टाचारियों को आड़े हाथों लेगी. उन्होंने इस बात पर खुशी जताई कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह उनकी पांच सूत्रीय योजना के जरिए भ्रष्टाचार से लड़ने को तैयार हैं.

https://p.dw.com/p/Qghb
बीजेपी पर सोनिया का हमलातस्वीर: UNI

दिल्ली में कांग्रेस के दो दिन चले बुराड़ी अधिवेशन के समापन समारोह में सोनिया गांधी ने कहा, "हम भ्रष्टाचार को आड़े हाथों लेंगे और सिर्फ बोलकर नहीं बल्कि अपने कामों के जरिए इस बात को साबित भी करेंगे. इस बारे में मैंने कुछ सुझाव दिए हैं और प्रधानमंत्री ने सुबह के अपने भाषण में भरोसा दिलाया है कि वह उन सुझावों को आगे बढ़ाएंगे."

सोनिया गांधी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के आरोप निराधार हैं और यह कांग्रेस कार्यकर्ताओं का फर्ज है कि उन आरोपों का सामना करें. गांधी ने कहा, "यह बहुत जरूरी है कि हम अपने राजनीतिक विरोधियों का आक्रामक होकर सामना करें. पिछले साढ़े छह साल में यूपीए सरकरार ने बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं और इस रिकॉर्ड पर गर्व करने का हमें पूरा हक है."

सोनिया गांधी ने कहा कि यूपीए का रिकॉर्ड एनडीए से कहीं अच्छा है. उन्होंने कहा, "एनडीए ने अपने कार्यकाल में जो काम किया, उससे तुलना करें तो हमारा रिकॉर्ड कहीं ज्यादा शानदार है. हमारी इन ठोस उपलब्धियों को कोई खारिज नहीं कर सकता. यह हमारा फर्ज है कि इन उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाएं."

कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने कार्यकर्ताओं से जन जागरण अभियान चलाकर "भारतीय जनता पार्टी के दोहरे चरित्र" का भंडाफोड़ करने को कहा. उन्होंने कहा कि हर विधानसभा क्षेत्र में कम से कम एक बैठक होनी चाहिए.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें