1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

यूरोपीय अफ्रीकी शिखर सम्मेलन त्रिपोली में

२९ नवम्बर २०१०

त्रिपोली में हो रहे तीसरे यूरोपीय-अफ्रीकी शिखर सम्मेलन में यूरोपीय संघ और अफ्रीका के 80 देश भाग ले रहे हैं. आर्थिक और राजनीतिक संबंधों को बेहतर बनाने पर लक्षित इस सम्मेलन में मुक्त व्यापार क्षेत्र बनाने पर भी चर्चा होगी.

https://p.dw.com/p/QKiZ
कर्नल गद्दाफीतस्वीर: AP

शिखर सम्मेलन में भाग ले रहे जर्मन प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व विदेश मंत्री गीडो वेस्टरवेले कर रहे हैं. चांसलर अंगेला मैर्केल ने अपनी भागीदारी रद्द कर दी है. दो दिवसीय सम्मेलन में 80 देशों के राज्य व सरकार प्रमुखों के अलावा कई मंत्री भी भाग लेंगे.

शिखर भेंट से पहले विवाद का एक मुद्दा सूडान के राष्ट्रपति ओमर अल बशीर की भागीदारी भी है. उनके खिलाफ अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय ने नरसंहार और युद्ध अपराध के आरोप में गिरफ्तारी का वॉरंट जारी कर रखा है. हंगामे को टालने के लिए कुछ देशों ने बशीर से शिखर सम्मेलन में न आने को कहा है.

शिखर सम्मेलन का मुख्य मुद्दा आर्थिक सहयोग और विकास होगा. यूरोपीय और अफ्रीकी देशों के बीच मुक्त व्यापार क्षेत्र पर मतभेद बने हुए हैं, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि गरीबी और आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष के अलावा अफ्रीका से यूरोपीय देशों को होने वाले अवैध आप्रवासन को रोकने पर भी चर्चा होगी.

शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहे लीबिया के नेता मुअम्मर अल गद्दाफी ने यूरोपीय संघ से अवैध आप्रवासन के खिलाफ कार्रवाई के लिए हर साल 5 अरब यूरो की मांग की थी जिसे यूरोपीय संघ ने ठुकरा दिया था. उधर यूरोपीय संघ अफ्रीकी देशों से अपने बाजार को यूरोपीय संघ के उत्पादों के लिए पूरी तरह खोलने की मांग कर रहा है. यूरोपीय संघ की इस मांग पर भी गहरे मतभेद हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें