1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

यूरोप में बढ़ती गर्मी

३० जुलाई २०१०

गर्मी की मार झेल रहे जर्मनी और यूरोप की ताज़ा स्थिति, कोलकाता के क्लिनिक में ट्यूब चाइलड पर चर्चा व डॉयचे वेले हिंदी की वेबसाइट पसंद आ रही है श्रोताओं को. आइए जाने क्या कहते हैं वे इन सबके बारे में.

https://p.dw.com/p/OYPM
तस्वीर: AP

आज शाम की सभा में कार्यक्रम वेस्टवॉच सुना. यूरोप में बढ़ती गर्मी पर रिपोर्ट सुनने को मिली. आज तक तो मुझे लग रहा था कि सिर्फ भारत और एशिया के कुछ देश ही गर्मी का शिकार हुए हैं, लेकिन यूरोप में भी ऐसी ही गर्मी पड़ती है, सुन कर काफी हैरानी हो रही है. पर्यावरण को हानि पहुंचाने से क्या हो सकता है इसकी झलक सभी को देखने को मिल रही है. इस पर जल्द से जल्द कोई कदम उठाए नहीं गए तो आगे चल कर पृथ्वी के क्या हाल होंगे, इसके बारे में ज्यादा कुछ कहने की जरूरत नहीं है.
संदीप जवाले, मार्कोनी डीएक्स क्लब, परली वैजनाथ, महाराष्ट्र

वेस्ट वॉच में गर्मी की मार झेल रहे जर्मनी और यूरोप की ताज़ा स्थिति की जानकारी ज्ञानवर्धक लगी. वास्तव में ग्लोबल वॉर्मिंग का कहर सारी दुनिया झेल रही है. भगवान जाने आने वाले सालों में दुनिया में कैसी तबाही होगी. वैसे 2050 तक जर्मनी द्वारा कार्बन डायऑक्साइड का उत्सर्जन खत्म करने का प्रयास सार्थक और प्रशंसनीय है.

डायचे वेले हिन्दी सेवा की वेबसाइट में "हिंगलिश" और "डिंगलिश" भाषा के बारे में मजेदार आर्टिकल पढ़ने को मिला. हिन्दी और जर्मन भाषा को आप चाहे जितना शुद्ध बोलने और बनाने की कोशिश करें, हिंगलिश और डिंगलिश का विकास रुकने वाला नहीं है, क्योंकि यह भूमंडलीकरण का ज़माना है. सिर्फ भाषा ही क्यों, एक दिन पूरी दुनिया की जाति, धर्म, नागरिकता, वेश भूषा आदि सब कुछ एक समान हो जाएंगे. बस इंतज़ार कीजिए. रोचक जानकारी के लिए धन्यवाद.

चुन्नीलाल कैवर्त, ग्रीन पीस डीएक्स क्लब सोनपुरी, जिला बिलासपुर, छत्तीसगढ़

मैं आपकी वेबसाइट पर समाचार अवश्य पढ़ता हूं. आपके समाचार पढ़ने के बाद यहां के समाचारपत्र को पढ़ने की आवश्यकता नहीं रहती. मैंने समाचारों में आपको अत्यंत सही और निष्पक्ष पाया है. इतनी बेहतरीन प्रस्तुति के लिए धन्यवाद.

कौशल किशोर मिश्र, फतेहपुर-शेखावाटी.

मैं डॉयचे वेले हिंदी का बारे में पहले नहीं जानता था. एक दिन मेरे मित्र ने बताया तब से मैं लगातार डी डब्ल्यू हिंदी पर समाचार पढ़ता हूं और प्रतियोगिता में भाग भी लेता हूं. बड़ा आनंद आता है समाचारों के लिए खास कर अंतराष्ट्रीय मुद्दे पर. डॉयचे वेले हिंदी की वेबसाइट बहुत अच्छी है.

गुलज़ार अहमद कुरैशी, ईमेल से

आज का वेस्टवॉच कार्यक्रम बडे कमाल का था. जर्मनी में आजकल के गर्म मौसम के बारे में खूब जानकारी मिली. हमें यहां इस वर्ष कड़कती गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. जल संकट भी बहुत गंभीर स्थिति में है. इतनी अच्छी प्रस्तुति के लिए ओंकार सिंह का बहुत बहुत धन्यवाद.

डा. एस.एस भट्टाचार्य, चेतक लि. क्लब, मिदनापुर, पश्चिम बंगाल

मुझे कल की लाइफ लाइन के विषयों की चर्चा अच्छी लगी. भारत ही नहीं, वर्ल्ड के इंफर्टाइल दम्पतियों के लिए कोलकाता के आईवीएफ क्लिनिक में ट्यूब चाइलड का कम खर्चे में वर्णन सुना, असल बात यह है कि भारत का समाज जितना भी विकसित क्यों न हो लेकिन अभी तक किसी भी इंफर्टाइल इंडियन दम्पति को भारतीय समाज में श्राप माना जाता है और उन्हें एक अलग दृष्टि से देखा जाता है.

चन्दन कुमार, कुल्टी, जिला बर्दवान, पश्चिम बंगाल

रिपोर्टः विनोद चढ्डा
संपादनः ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी