1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

'यूरोप में हो सकते हैं मुंबई जैसे हमले'

३ अक्टूबर २०१०

अमेरिकी सरकार ने अपने नागरिकों के लिए ट्रैवल एलर्ट जारी किया है. खुफिया अधिकारियों का कहना है कि अल कायदा यूरोप में मुंबई जैसे हमले कर सकता है. इटली में एक संदिग्ध गिरफ्तार. जर्मनी और फ्रांस में सुरक्षा बढ़ाई गई.

https://p.dw.com/p/PTCH
फ्रांस में भी खतरातस्वीर: AP

अमेरिका और ब्रिटेन के अधिकारियों के मुताबिक खुफिया सूचनाओं के आधार पर यह चेतावनी जारी की गई है. इसमें किसी एक देश का जिक्र नहीं किया गया है. एलर्ट में अमेरिकी नागरिकों से पूरे यूरोप में सावधान रहने को कहा गया. जबकि ब्रिटेन ने अपने नागरिकों से कहा है कि वह जर्मनी और फ्रांस की यात्रा में सावधान रहें. अधिकारियों का कहना है कि यूरोप में अल कायदा मुंबई जैसे हमले करने की तैयारी कर रहा है.

Sicherheit auf Bahnhöfen mehr Polizei nach Al-Kaida Drohung
तस्वीर: picture-alliance/ dpa

हमलों का सबसे ज्यादा खतरा ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी पर है. अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक हमले के लिए योजना बनाई जा चुकी है. अब देर सबेर इसे अंजाम देने की तैयारी की जा रही है. जर्मनी, ब्रिटेन और फ्रांस में कई संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है. संदिग्धों में ब्रिटेन में रहने वाले पाकिस्तानी मूल के नागरिक और जर्मनी में रहने वाले अफगान मूल के कुछ लोग हैं.

संभावित खतरे को देखते हुए फ्रांस, जर्मनी और इटली समेत कई यूरोपीय देशों की पुलिस हरकत में आ गई है. इटली की पुलिस ने अल कायदा के एक संदिग्ध आतंकवादी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक संदिग्ध 24 साल का फ्रांसीसी नागरिक है. एक सूत्र ने कहा, ''आरोपी फ्रांस में भी ध्वंसकारी गतिविधियों में शामिल रह चुका है.''

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: एमजी

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी