1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

यूसुफ के सैकड़े ने दिलाई भारत को जीत

७ दिसम्बर २०१०

यूसुफ पठान के नाबाद 123 रनों की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड को पांच विकेटों से हरा दिया. न्यूजीलैंड ने भारत को 316 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया जो पठान के बल्ले की बदौलत पूरा हो सका और भारत को एक और जीत मिली.

https://p.dw.com/p/QShq
तस्वीर: UNI

पठान ने सौरभ तिवारी के साथ खेलते हुए 96 गेंदों पर 123 रनों की पारी खएली और सात गेंदों के रहते ही भारत को जीत दिला दी. इसी के साथ भारत सीरीज में न्यूजीलैंड से 4-0 से आगे है.

पठान जब खेलने आए तो भारत की हालत डांवाडोल थी 34वें ओवर में 188 रन बने थे और पांच विकेट गिर चुके थे. पठान ने संभल कर खेलना शुरू किया और फिर जम गए. यूसुफ पठान ने सात छक्कों और सात चौकों की मदद से शतक पूरा किया.

भारत ने 316 रनों के लक्ष्य के लिए शुरुआत तो अच्छी की लेकिन एंडी मैक्के ने दसवें ओवर में तीन गेंदो में गौतम गंभीर और विराट कोहली को 27 और शून्य के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. इससे भारत की स्थिति की लड़खड़ा गई. वहीं नैथन मैक्कुलम ने पार्थिव पटेल(53) और युवराज सिंह(20) को आउट कर दिया. उस समय भारत चार विकेट के नुकसान पर केवल 108 रन बना पाया था.

इससे पहले न्यूजीलैंड ने सात विकेटों के नुकसान पर 315 रनों का भारी भरकम स्कोर खड़ा कर दिया. जेम्स फ्रैंकलिन ने 69 गेंदों में 98 रन ठोंके. जबकि ब्रेंडन मेक्कुलम ने 42, रोस टेलर ने 44, और स्कॉट ने 46 रनों का योगदान दिया.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांचवा और आखिरी वनडे इंटरनेशनल शुक्रवार को चेन्नई में खेला जाएगा.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादनः ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी