1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

येदियुरप्पा पर दबाव बढ़ा, दिल्ली का बुलावा

१९ नवम्बर २०१०

अपने रिश्तेदारों को जमीन आवंटित किए जाने के मामले में राजनीतिक तपिश झेल रहे कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को बीजेपी नेतृत्व ने दिल्ली बुलाया है. कर्नाटक के अन्य नेताओं के साथ शनिवार को दिल्ली में होगी बैठक.

https://p.dw.com/p/QDJs
तस्वीर: UNI

कर्नाटक में बीजेपी सूत्रों ने बताया है कि मुख्यमंत्री येदियुरप्पा शनिवार को पार्टी आलाकमान से बातचीत के लिए दिल्ली पहुंचेंगे. केंद्र में यूपीए सरकार के खिलाफ टेलीकॉम घोटाले में भारतीय जनता पार्टी ने मोर्चा खोला हुआ है और इस वक्त कर्नाटक में बीजेपी सरकार पर जमीन आवंटन में भ्रष्टाचार का आरोप लगने से उसके लिए बड़ी मुश्किल खड़ी हो गई है. कांग्रेस ने भी जवाबी हमला बोलते हुए बीजेपी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं.

कांग्रेस के तीखे आरोपों पर पार्टी ने रणनीति बनाने के लिए पार्टी नेता एलके आडवाणी के निवास पर गुरुवार रात एक बैठक बुलाई. बैठक के बाद अरुण जेटली ने बताया कि मुख्यमंत्री येदियुरप्पा और अन्य पार्टी नेताओं को अगले एक दो दिन में दिल्ली आने के लिए कहा जाएगा और पूरे मामले की चर्चा केंद्रीय नेतृत्व के साथ होगी. 67 वर्षीय येदियुरप्पा जमीन आवंटन में घोटाले के आरोपों की जांच के लिए न्यायिक जांच का आदेश दे चुके हैं.

कांग्रेस और जेडी(एस) के दबाव के बावजूद बीजेपी का कहना है कि येदियुरप्पा को हटाने पर विचार नहीं किया जा रहा है. लेकिन जिस तरह से मामला बीजेपी के गले की फांस बनता जा रहा है उसके चलते येदियुरप्पा की कुर्सी पर आंच आ सकती है.

कर्नाटक से बीजेपी सांसद अनंत कुमार पर मुख्यमंत्री येदियुरप्पा के समर्थकों ने आरोप लगाया है कि वह राज्य में सरकार के खिलाफ असंतोष को हवा दे रहे हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: महेश झा