1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

रंगीन रहा चुनाव

७ नवम्बर २०१२

चुनाव के नतीजे आने से पहले बराक ओबामा बास्केटबॉल खेलने के बाद परिवार और करीबियों के साथ थे. रोमनी तो जीत का भाषण लिख चुके थे. ट्विटर पर तो बाढ़ लगी रही. राजनीति से हटकर क्या रहा इन चुनावों में रंग बिरंगा.

https://p.dw.com/p/16eAT
तस्वीर: Screenshot youtube.com

रिपब्लिकन उम्मीदवार मिट रोमनी अपनी जीत के प्रति आश्वस्त थे. हार स्वीकार करने से कुछ घंटे पहले वह जोश से लबरेज जीत का भाषण लिख चुके थे. खुद रोमनी के मुताबिक, "मैंने विजयी भाषण पूरा लिख लिया. यह करीब 1,118 शब्दों का है और मुझे उम्मीद है कि फाइनल होने से पहले यह बदलेगा. मैंने प्रतिक्रिया जानने के लिए अभी तक इसे अपने परिवारवालों, दोस्तों और सलाहकारों को नहीं भेजा. वे इसमें बदलाव करेंगे." इससे पहले की बदलाव हो पाता, विजयनाद शोकसंदेश में बदल गया. लड़खड़ाती आवाज में उन्होंने सबका आभार व्यक्त किया.

दूसरी तरफ राष्ट्रपति बराक ओबामा 2008 की तरह इस बार भी चुनाव के पहले बॉस्केटबॉल खेलने चल दिए. शिकागो में उन्होंने कुछ गेम खेले. साथ खेलने वाले राष्ट्रपति के मित्र एर्न डंकन ने कहा, "चार साल पहले खेल के दौरान बड़ा मजा आया. चार साल पहले खेल अच्छी किस्मत लेकर आया, आशा है कि इस बार भी ऐसा ही होगा."

Sandy Obama Umarmung Opfer 31.10.2012
तूफान पीड़ित के साथ ओबामातस्वीर: Reuters

राजनीतिक मुद्दों से हटकर अमेरिका के राष्ट्रपति चुनावों की एक खासियत और है, यह है उम्मीदवारों का बच्चों को चूमना और उन्हें गोद में उठाना. बीते दो महीनों के चुनाव अभियान में ओबामा और रोमनी ने 20 से ज्यादा बच्चों को अपनी गोद में उठाया. दोनों यह दिखाने की कोशिश करते रहे कि वह देश के भविष्य को लेकर कितने संजीदा इंसान हैं. रोमनी जहां बच्चों गोद में रख हंसते, वहीं ओबामा रोते बच्चों को गोद में झुलाकर सुलाने की कोशिश करते. इस तरह के ढेरों वीडियो सोशल नेटवर्किंग वेबसाइटों पर शेयर किये गए.

ओबामा के वरिष्ठ चुनाव सलाहकार डेविड एक्सेलरॉड की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी थी. बड़ी मूंछों वाले डेविड शर्त लगा बैठे थे कि अगर ओबामा पेन्सिलवेनिया, मिशीगन या मिनीसोटा में चुनाव हारे तो वह मूंछे मुंड़वा देंगे. नतीजे आने के बाद डेविड ने कहा, "मैं अपनी लिए मूछों की एक नई कंघी लेकर आया क्योंकि मैं जानता हूं कि अब मुझे इसकी जरूरत पड़ेगी."

USA US Wahl 2012 Wahlkampf 04.11.
बच्चों के बीच रोमनीतस्वीर: EMMANUEL DUNAND/AFP/Getty Images

2012 का चुनाव अमेरिका के राजनीतिक इतिहास का सबसे बड़ा ट्विटर चुनाव भी बन गया है. सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर के मुताबिक सिर्फ चुनाव के दिन ही मंगलवार को दो करोड़ लोगों ने चुनाव संबंधी ट्वीट किये.

ओएसजे/एनआर (एपी, एफपी, रॉयटर्स)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें