1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

रड का इस्तीफा, गिलार्ड बनी ऑस्ट्रेलिया की पीएम

२४ जून २०१०

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री केविन रड ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. ढाई साल से देश की बागडोर संभाल रहे रड अपनी ही पार्टी के निशाने पर थे. जूलिया गिलार्ड बनीं देश की नई और पहली महिला प्रधानमंत्री.

https://p.dw.com/p/O1NQ
जूलिया गिलार्ड के साथ केविन रडतस्वीर: AP

ऑस्ट्रेलिया में अपनी ही सत्ताधारी लेबर पार्टी के निशाने पर आने के बाद केविन रड ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. 2007 में हुए चुनाव में विशाल जीत दर्ज करने वाले रड ने गुरुवार को इस्तीफा दिया. ऑस्ट्रेलिया के 26वें प्रधानमंत्री के तौर पर रड करीब ढाई साल तक प्रधानमंत्री के पद पर रहे. खनन संबंधी टैक्स, जलवायु परिवर्तन नीति को लेकर लेबर पार्टी की कड़ी आलोचना हो रही थी.

पिछले महीने ही रड ने खनन कंपनियों पर 40 फीसदी टैक्स लगाने की योजना का एलान किया. इसके विरोध में सभी खनन कंपनियां उतर आई और सदन में भी यह प्रस्ताव गिर गया. इसके बाद कई सर्वेक्षणों में पार्टी और रड की लोकप्रियता को लगातार गिरते हुए दिखाया गया.

Australien / Rudd / Gillard
तस्वीर: AP

कहा जाने लगा था कि अगर रड पद पर बने रहे तो आगामी चुनावों में विपक्षी कंजरवेटिव पार्टी की जीत होगी. तमाम कारणों की वजह से रड पर उनकी अपनी ही पार्टी ने इस्तीफा देने का दबाव डाला.

बहरहाल अब 48 साल की जूलिया गिलार्ड देश की बागडोर संभालेंगी. गिलार्ड को लेबर पार्टी ने 2007 में ही उपप्रधानमंत्री घोषित कर दिया था. अब रड के इस्तीफे के बाद गिलार्ड को प्रधानमंत्री बना दिया गया है. लेबर पार्टी से सर्वसम्मति से उनके नाम पर मुहर लगाई. पार्टी के प्रवक्ता ने कहा, ''बिना किसी विरोध के संघीय लेबर पार्टी जूलिया गिलार्ड को अपना नेता चुन लिया है.''

वेल्स में पैदा हुई गिलार्ड को ऑस्ट्रेलिया में बड़े सम्मान के साथ देखा जाता है. वह शिक्षा और रोजगार जैसे अहम मंत्रालयों में बढ़िया काम दिखा चुकी हैं. गिलार्ड के प्रधानमंत्री बनते ही ऑस्ट्रेलिया की खनन कंपनियों के शेयरों में तेजी देखी गई है. शेयर बाजार ऊपर गया है.

वैसे अब नजरें इस बात पर हैं कि कनाडा में शुरू होने जा रहे जी-20 देशों की बैठक में रड जाते हैं या गिलार्ड. आधिकारिक तौर पर जी-20 सम्मेलन में रड को जाना है. वहां ऑस्ट्रेलियाई पीएम को अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से मिलना है, लेकिन अब गिलार्ड के प्रधानमंत्री बनने के बाद इस मसले पर कुछ असमंजस सा हो गया है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: एस गौड़