1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

रविवार को दफनाया जाएगा काचिंस्की को

१३ अप्रैल २०१०

रूसी शहर स्मोलेंस्क में एक विमान दुर्घटना में मारे गए पोलिश राष्ट्रपति लेख काचिंस्की को अगले रविवार को राजकीय सम्मान के साथ दफनाया जाएगा.

https://p.dw.com/p/Mv3W
तस्वीर: AP

पोलिश राष्ट्रपति कार्यालय ने बताया है कि काचिंस्की को उनकी पत्नी मारिया के साथ दफनाया जाएगा जिनकी इसी दुर्घटना में मौत हो गई थी. पोलिश सीनेट ने शनिवार को विमान दुर्घटना में मारे गए लोगों के लिए शोक सभा का आयोजन किया है.

पोलिश राष्ट्रपति के विमान की रूसी शहर स्मोलेंस्क में हुई दुर्घटना के तीन दिन बाद आधे से अधिक लोगों की लाशों की शिनाख़्त हो गई है. दुर्घटना में 96 लोग मारे गए थे. रूस की स्वास्थ्यमंत्री तात्याना गोलीकोवा ने कहा है कि परिवार वालों ने 45 लोगों की शिनाख़्त की है.

Sarg des polnischen Präsidenten Lech Kaczynski in Warschau Flash-Galerie
तस्वीर: picture alliance / dpa

राष्ट्रपति की पत्नी मारिया काचिंस्का के अंतिम अवशेष को लेकर एक विमान मंगलवार सुबह मॉस्को से वारसा के लिए रवाना हुआ. राष्ट्रपति का शव रविवार को ही वारसा ले जाया गया था. आज से उसे अंतिम दर्शन के लिए राष्ट्रपति कार्यालय में रखा जाएगा.

राष्ट्रपति का विमान शनिवार को पश्चिमी रूस के स्मोलेंस्क हवाई अड्डे पर उतरने का प्रयास करने के दौरान हादसे का शिकार हो गया था. विमान पर राष्ट्रपति की पत्नी मारिया के अलावा देश का प्रमुख राजनीतिक, सैनिक और आर्थिक नेतृत्व सवार था. वे रूस के कातिन में द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान 22 हज़ार पोलिश सैनिकों को मारे जाने के 70वें स्मृति समारोह में भाग लेने जा रहे थे.

Bronislaw Komorowski Polen
तस्वीर: AP

इस बीच पोलैंड के कार्यवाहक राष्ट्रपति ब्रोनिस्लाव कोमोरोव्स्की ने कहा है कि वे बुधवार को राष्ट्रपति चुनाव की तारीख की घोषणा करेंगे. राष्ट्रपति चुनाव इसी साल अक्टूबर में होने वाले थे, लेकिन लेख काचिंस्की की असामयिक मौत के बाद उसे पहले कराना होगा. चुनाव नियमों के अनुसार कार्यवाहक राष्ट्रपति के पास चुनाव की घोषणा के लिए पद रिक्त होने के बाद दो सप्ताह का समय है. उसके बाद 60 दिनों के अंदर चुनाव होना है. कोमोरोव्स्की ने कहा है कि वे चुनाव जितनी देर से संभव हो कराना चाहते हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: उज्ज्वल भट्टाचार्य