1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

रविवार को प्रवीण नहीं नेहरा खेलेंगे

२६ नवम्बर २०१०

न्यूजीलैंड के पांच वनडे मैचों की सीरीज रविवार से शुरू हो रही है. इसके पहले मैच में गेंदबाज प्रवीण कुमार की जगह अब आशीष नेहरा को खिलाया जाएगा. सीरीज में भारत पूरी ताकत से नहीं उतरेगा.

https://p.dw.com/p/QIhm
तस्वीर: AP

सीरीज का पहला मैच 28 नवंबर को गुवाहाटी में होना है. इस मैच में यूपी के क्रिकेटर प्रवीण कुमार की जगह दिल्ली के आशीष कुमार को लिए जाने का एलान बीसीसीआई ने गुरुवार को किया. बीसीसीआई ने एक बयान जारी कर बताया, "गुवाहाटी के मैच में प्रवीण कुमार नहीं खेल पाएंगे. उन्हें बुखार है. इसलिए राष्ट्रीय चयन समिति ने उनकी जगह पहले वनडे के लिए आशीष नेहरा को चुना है. नेहरा ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया, इसलिए उन्हें टीम में जगह दी गई है."

आशीष नेहरा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में भी टीम का हिस्सा थे. उस सीरीज में एक ही मैच पूरा हो पाया था और उसमें नेहरा खेले थे. लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम में उन्हें जगह नहीं मिल पाई थी क्योंकि उन्होंने वक्त पर अपना फिटनेस सर्टिफिकेट जमा नहीं कराया था. हालांकि अब उन्होंने अपना सर्टिफिकेट जमा करा दिया और प्रवीण कुमार के जाने की वजह से टीम को गेंदबाज की जरूरत भी आन पड़ी तो उन्हें टीम में वापस बुला लिया गया. लेकिन यह व्वयवस्था फिलहाल पहले मैच के लिए ही है.

भारत इस सीरीज में अपनी पूरी ताकत से नहीं उतर रहा है. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी समेत टीम के पांच प्रमुख खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. सीरीज के पहले दो वनडे मैचों के लिए ओपनर गौतम गंभीर को कप्तान नियुक्त किया गया है.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें