1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

राजकुमार को पुकारता मुंबई का कोहिनूर

२ दिसम्बर २०१७

बकिंघम पैलेस के कोहिनूर से ब्रिटिश राजघराना प्यार करता है तो मुंबई में मौजूद कोहिनूर ब्रिटिश राजघराने पर जान छिड़कता है. मुंबई वाला कोहिनूर 95 साल का है और राजकुमार को हनीमून का न्योता दे रहा है.

https://p.dw.com/p/2oaLB
Indien - Boman Kohinoor: Fan der Britischen Königsfamilie
तस्वीर: Imago/ZUMA Press

बोमन कोहिनूर मुंबई में कैफे चलाते हैं. वह भारत में ब्रिटिश शाही परिवार के सबसे बड़े फैन भी हैं. प्रिंस हैरी और मेगन की शादी की खबर पक्की होते ही 95 साल के कोहिनूर ने अपनी इच्छा भी जता दी. राजकुमार विलियम अपनी पत्नी कैथरीन के साथ जब 2016 में भारत आये तो वो बोमन कोहिनूर से मिलने भी पहुंचे. उन्होंने राजकुमार और राजकुमारी की खूब आवभगत की. अब छोटे राजकुमार प्रिंस हैरी की शादी की पक्की खबर सुनते ही बोमन ने कहा, "मैं उम्मीद करता हूं कि वो मुझे बुलाएंगे या मैं उन्हें न्योता भेजूंगा. मेरा न्योता राजपरिवार के सभी सदस्यों के लिए हमेशा खुला है."

बोमन कोहिनूर ने शादी करने जा रहे प्रिंस हैरी और मेगन को भारत आकर हनीमून मनाने का न्योता भी दिया है. बोमन चाहते हैं कि हैरी और मेगन कई बच्चे पैदा करें, "मैं उनकी लंबी और सुखी वैवाहिक जिंदगी की कामना करता हूं. यहां कई देखने वाली जगहें हैं. हमारे पास दुनिया के अजूबों में शामिल ताज महल है."

Indien Prinz William und seine Frau Catherine zu Besuch in Mumbai
2016 में मुंबई में बच्चों के साथ क्रिकेट खेलतीं केट तस्वीर: Reuters/I. Mukherjee

बोमन कोहिनूर, मुंबई के मशहूर ब्रिटानिया एंड कंपनी रेस्तरां के मालिक हैं. रेस्तरां में ब्रिटेन की रानी एलिजाबेथ द्वितीय और महात्मा गांधी की बड़ी तस्वीर लगी है. दूसरी मंजिल पर विलियम और केट की तस्वीर हैं. 2016 में मुंबई पहुंचे विलियम और केट ने ताज पैलेस होटल में बोमन से 10 मिनट मुलाकात भी की.

पारसी समुदाय से आने वाले बोमन नियमित रूप से क्वीन एलिजाबेथ को खत भी लिखते रहे हैं. राजकुमारी डायना से प्रेरित होकर बोमन ने अपनी पोती का नाम भी डायना ही रख दिया.

(मिलिए प्रिंस हैरी की दुल्हनिया से)

ओएसजे/एके (एएफपी)