1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

राजकुमार पारस ने गोलियां चलाईं

१३ दिसम्बर २०१०

नेपाल के पूर्व राजकुमार प्रिंस पारस पर आरोप है कि उन्होंने उप प्रधानमंत्री सुजाता कोइराला की बेटी और दामाद पर नेशनल पार्क में गोली चलाई. घटना में कोई घायल नहीं हुआ है. पारस पहले ही ऐसी सुर्खियों में रह चुके हैं.

https://p.dw.com/p/QWp9
तस्वीर: AP

स्थानीय मीडिया ने खबर दी है कि चितवन नेशनल पार्क में टाइगर टॉप्स रिसॉर्ट में पारस ने कोइराला की पुत्री मेलानी कोइराला जोस्त और उनके पति रुबेल चौधरी पर गोली चलाई. काठमांडू पोस्ट ने लिखा है कि पारस का कहना था कि कोइराला परिवार ने राजशाही खत्म करने का षडयंत्र किया. इस घटना के बाद मेलानी और उनके पति रुबेल दूसरे होटल में चले गए.

रविवार को पारस ने बयान जारी कर कहा कि वह एक भारतीय और एक बांग्लादेशी के साथ राजनीतिक बहस कर रहे थे और स्थिति हाथ से बाहर जाती देख वह रेस्टोरेन्ट से बाहर चले गए. पारस ने कहा, "मैंने किसी पर बंदूक नहीं चलाई. मैंने रेस्टोरेंट से बाहर आकर हवा में गोली चलाई क्योंकि मेरे परिवार और देश के खिलाफ जो शब्द इस्तेमाल किए गए, उससे मैं परेशान हो गया."

नेपाल की पुलिस और गृह मंत्रालय ने इस घटना की पुष्टि नहीं की है. पूर्वी एशिया के दौरे पर गई सुजाता कोइराला ने गृह मंत्री भीम रावल से कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. अभी इस बारे में औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई है.

राजकुमार पारस पहले भी फाइव स्टार होटल्स में गोली चलाने के मामले में सुर्खियों में रहे हैं. उन पर कई बार तेज रफ्तार कार चलाने के भी आरोप लग चुके हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादनः ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें