1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

राजनीतिज्ञ नहीं चाहता अपने आसपास ईमानदार

महेश झा२ अप्रैल २०१५

हरियाणा के व्हिसलब्लोवर आईएएस अधिकारी अशोक खेमका का बीजेपी सरकार द्वारा फिर से तबादला किए जाने पर सोशल मीडिया में हंगामा मचा है. ट्विटराटी उनके तबादले पर भ्रष्टाचार और ईमानदारी के मुद्दे उठा रहा है.

https://p.dw.com/p/1F21V
तस्वीर: twitter.com/AshokKhemka_IAS

अशोक खेमका ने अपने अचानक तबादले पर दुख व्यक्त किया है और कहा है कि वे परिवहन विभाग में भ्रष्टाचार कम करने की कोशिश कर रहे थे तो कवि ज्ञानेंद्र ने अशोक खेमका के तबादले पर एक छोटी कविता ट्वीट की है.

नीलेश मिश्रा का कहना है कि कोई राजनीतिज्ञ अपने आसपास ईमानदार अधिकारी नहीं चाहता.

तो यश सहगल की राय है कि अशोक खेमका का तबादला दिखाता है कि ईमानदार लोग कहीं नहीं चाहे जाते.

पत्रकार दिबांग जैसे लोग अशोक खेमका के साथ हुए व्यवहार पर खफा हैं.

शुताप पॉल की राय है कि भारत सरकार ईमानदार अधिकारियों को पत्थर बना रही है.

नई दिल्ली के चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की मुख्यमंत्री की उम्मीदवार रहीं किरण बेदी ने भी सवाल किया है कि आखिर माजरा क्या है.

पत्रकार रवीश कुमार ने अशोक खेमका के तबादले पर अपने उद्गार इस तरह व्यक्त किए.