1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

राजा को नोटिस, पीएम हाजिरी को तैयार

२० दिसम्बर २०१०

भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले में अपनी सफाई पेश की है. उनका कहना है कि वह कुछ भी नहीं छिपा रहे हैं तो इस मामले में संसद की लोकलेखा समिति तक के सामने हाजिर होने को तैयार हैं.

https://p.dw.com/p/QgB2
तस्वीर: UNI

उधर पूर्व टेलीकॉम मंत्री ए राजा को जांच एजेंसी सीबीआई ने नोटिस भेजकर हाजिर होने को कहा है. सीबीआई ने राजा को पूछताछ के लिए बुलाया है.

अपने इस बयान के साथ ही प्रधानमंत्री ने विपक्ष की संयुक्त संसदीय समिति बनाने की मांग को भी कमजोर करने की कोशिश की. उन्होंने कहा, "पीएसी के पास वे सब शक्तियां हैं जो जेपीसी को दी जा सकती हैं. बीजेपी यह गलत प्रचार कर रही है कि सरकार जेपीसी नहीं चाहती. क्योंकि वह नहीं चाहती कि मैं इसके सामने हाजिर होऊं." जेपीसी न बनाने के सरकार के फैसले का बचाव करते हुए उन्होंने कहा कि इससे कुछ हासिल नहीं होगा क्योंकि कई एजेंसियां मामले की जांच में पहले ही लगी हुई हैं.

A. Raja Indien Kommunikation Information Technik Minister
पूर्व टेलीकॉम मंत्री ए राजातस्वीर: AP

2जी स्पेक्ट्रम और कॉमनवेल्थ घोटालों पर कड़ा रुख अपनाते हुए मनमोहन सिंह ने कहा कि किसी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि आवंटित किए गए सारे 2जी स्पेक्ट्रम की जांच हो रही है. उन्होंने कहा, "सोनिया गांधी ने भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए पांच सूत्रीय एजेंडा बनाया है और सरकार उस पर पूरा ध्यान देगी."

2जी स्पेक्ट्रम घोटाले में विपक्ष ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर भी आरोप लगाए हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें