1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

राजा बोले, जो हो जाए इस्तीफा नहीं दूंगा

१२ नवम्बर २०१०

एक लाख 70 हजार करोड़ रुपये के घोटाले की गर्मी में भारत सरकार की छवि भले ही पिघल रही हो लेकिन संचार मंत्री ए राजा इस्तीफा न देने पर अड़ गए हैं. उन्होंने कहा कि वह हर तरह की जांच को तैयार हैं लेकिन इस्तीफा नहीं देंगे.

https://p.dw.com/p/Q6g7
तस्वीर: Picture-Alliance / Photoshot

शुक्रवार सुबह मीडिया से बातचीत में राजा ने कहा कि उनका इस्तीफा देने का सवाल ही पैदा नहीं होता क्योंकि मामला कोर्ट में है. राजा की दलील है कि जब तक कोर्ट उन्हें दोषी करार नहीं दे देता, वह बेकसूर हैं और अपने पद पर बने रहेंगे.

राजा ने अपनी सफाई में कहा कि वह पिछली सरकारों के बनाए रास्ते पर ही चल रहे हैं. उन्होंने कहा, "1999 में जो संचार नीति बनाई गई थी मैंने उसी के आधार पर काम किया है. 2001 में भी सीएजी ने कहा था कि इस नीति की वजह से नुकसान हुआ. सीएजी की वह रिपोर्ट संसद में भी रखी गई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसलिए मैं वही कर रहा हूं जो पिछली सरकारें करती रही हैं."

एआईएडीएमके नेता जे जयाललिता ने इस मुद्दे को भड़का दिया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री राजा को हटा दें और अगर डीएमके सरकार का साथ छोड़ती है तो उनकी पार्टी सरकार को समर्थन देने को तैयार है.

उनके इस बयान के बारे में राजा ने कहा, "वह अपने आप को बचाने की कोशिश कर रही हैं. उन पर भी भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं. उन्हें तो यूपीए को समर्थन की पेशकश का नैतिक अधिकार ही नहीं है.”

सोमवार को इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें