1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

राष्ट्रपति के नाई पर लाखों का खर्च

महेश झा१३ जुलाई २०१६

हम शायद ही कभी जान पाते हैं कि राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री अपने बाल कहां कटवाते हैं, अपने कपड़े कहां धुलवाते हैं. अब फ्रांस के राष्ट्रपति के हेयरकट पर महीने में सवा सात लाख रुपये खर्च का मामला सामने आया है.

https://p.dw.com/p/1JO5r
Paris Westbalkan Konferenz Merkel und Hollande
तस्वीर: picture-alliance/dpa/E. Laurent

वे दूसरे नेताओं से अलग होना चाहते थे, खासकर अपने पूर्वगामी निकोला सारकोजी से तो हर हालत में. थोड़ी शान शौकत, थोड़ा टशन. वे आम आदमी के राष्ट्रपति दिखना चाहते थे. राष्ट्रपति बनने के बाद से ही फ्रांसोआ ओलांद का लक्ष्य था नागरिकों का राष्ट्रपति बनना. लेकिन राष्ट्रपति ओलांद अब अपने वायदों से दूर खिसकते दिख रहे हैं. फ्रांस के एक अखबार ने रहस्योद्घाटन किया है कि वे अपने वायदे को बड़े विस्तार में ले रहे हैं, उसकी व्याख्या बड़ी उदारता के साथ कर रहे हैं.

अब पता चला है कि फ्रांसीसी नेता ने सरकारी खर्चे पर एक हेयर ड्रेसर रखा हुआ है. यह जानकारी फ्रांस के साप्ताहिक अखबार ले कानार एंशेने ने बुधवार को प्रकाशित अंक में दी है. रिपोर्ट के अनुसार हेयर ड्रेसर ओलिवर बी. को राष्ट्रपति के बालों को सीधा करने और लटों को सुलझाने के लिए महीने में 9875 यूरो मिलते हैं. वे इससे ज्यादा बताने को तैयार नहीं.

साप्ताहिक का कहना है कि ओलिवर बी. ने मई 2012 में राष्ट्रपति के निजी हेयर स्टायलिस्ट के तौर पर पांच साल के करार पर दस्तखत किए. अखबार ने इस कॉन्ट्रैक्ट की एक कॉपी भी प्रकाशित की है. पांच साल के दौरान राष्ट्रपति के नाई को करीब 5 लाख यूरो मिलेंगे.

ओलिवर बी. की तनख्वाह राष्ट्रपति भवन के बजट से आती है. इसका मतलब यह हुआ कि राष्ट्रपति के बाल काटने का खर्च करदाता चुकाते हैं. कॉन्ट्रैक्ट पर उस समय एलिजी पैलेस में चीफ ऑफ स्टाफ रहीं सिल्वी हुबाक ने दस्तखत किए हैं. राष्ट्रपति ओलांद जब भी विदेशी या किसी और दौरे पर पेरिस से बाहर निकलते हैं उनका नाई आम तौर पर उनके साथ होता है.

एलिजी पैलेस प्रशासन ने हेयर ड्रेसर के साथ कॉन्ट्रैक्ट होने की बात स्वीकार की है. लेकिन अफसरों वाली इतनी ऊंची तनख्वाह क्यों? इसके बारे में पैलेस के अधिकारियों ने कहा है कि हेयर ड्रेसर को रोज तड़के राष्ट्रपति के बाल ठीक करने पैलेस आना पड़ता है और कभी कभी तो दिन में तीन तीन बार राष्ट्रपति के बालों को संवारा जाता है.