1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

राष्ट्रपति से फुटबॉल मैच हारे चिली के मजदूर

२६ अक्टूबर २०१०

दो महीने से भी ज्यादा दिनों तक चिली की खदान में फंसे रहे कर्मचारियों के साथ चिली के राष्ट्रपति और बचाव दल के सदस्यों ने फुटबॉल मैच खेला. जिसमें 33 मजदूर 3-2 से हार गए लेकिन जो जंग वो जीते हैं उसकी कोई मिसाल नहीं.

https://p.dw.com/p/PnwS
खदान से निकले मजदूरतस्वीर: AP

खान से निकलने के बाद पहली बार चिली के मजदूर राष्ट्रपति से मिले वह भी सेंटियागो के नेशनल स्टेडियम में. 16 सदस्यों वाली टीमों ने 20-20 मिनट के दो हाफ में मैच खेला. खदान कर्मियों ने कुछ देर बढ़त बनाए रखी. गोल फ्रैंकलिन लोबोस ने किया जो एक जमाने में चिली के लिए खेलते थे.

Chile Rettung Bergleute Manuel Gonzelez letzte Retter FLASH-Galerie
मजदूरों के लिए भेजे गए राहत कर्मीतस्वीर: AP

चिली के राष्टॅपति सेबास्टियान पिनेरा ने बचाव दल की टीम की तरफ से सेंटर फॉरवर्ड पोसिशन में खेला. लेकिन फिर बचाव दल की टीम ने बढ़त बना ली. पिनेरा ने कहा, खदानकर्मी शारीरिक तौर पर कम पड़ रहे थे लेकिन तकनीक उनके पास बहुत थी. फ्रैंकलिन के गोल को मैने देखा. बहुत साल पहले उन्होंने कोब्रेलोआ के खिलाफ ऐसा ही गोल किया था.

कुछ दिन पहले मजाक में राष्ट्रपति ने कहा था कि जो इस मैच में हारेगा उसे खदान में बंद किया जाएगा और फिर से बचाया जाएगा. जबकि विजेता टीम को राष्ट्रपति भवन में भेजा जाएगा.

इसके पहले राष्ट्रपति भवन में एक समारोह आयोजित किया गया जिसमें बचाव दल के लोग और चिली की खदान में फंसे मजदूर मिले, ये एक बहुत ही भावभीना समारोह था. शिफ्ट बॉस लुइस उर्जुआ ने कहा, हम इन सभी लोगों के बहुत आभारी हैं. उन्होंने वह कर दिखाया जो हमने कभी सोचा भी नहीं.

चिली की सोने और तांबे की खदान में 33 मजदूर 5 अगस्त से फंसे थे और उन्हें भारी मशक्कत के बाद 13 अक्तूबर को बाहर निकाला जा सका.

राष्ट्रपति पिनेरा ने सभी राहतकर्मियों को धन्यवाद दिया और कहा कि चिली को इस दुर्घटना से शिक्षा लेनी चाहिए और मजदूरों के लिए बेहतर हालात बनाने चाहिए.

रिपोर्टः एजेंसियां आभा एम

संपादनः एमजी

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें