1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

राष्ट्रपति से मिलेंगे मोदी

२० मई २०१४

भारत के आम चुनाव में शानदार कामयाबी के बाद बीजेपी नेता नरेंद्र मोदी दोपहर बाद राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मिलने वाले हैं. इस दौरान वह भारत में नई सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. मंत्रिमंडल के बारे में अभी सूचना नहीं है.

https://p.dw.com/p/1C2rs
तस्वीर: Reuters

बीजेपी सूत्रों के अनुसार मोदी दोपहर तीन बजे के बाद राष्ट्रपति से मुलाकात करके सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. इससे पहले बीजेपी के नवनिर्वाचित सांसदों की दिल्ली में बैठक हो रही है, जिसमें नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुनने की रस्म अदायगी होगी. इस बैठक के बाद बीजेपी सहित एनडीए गठबंधन की बैठक होने वाली है. इसमें नरेंद्र मोदी को एनडीए का नेता भी चुना जाएगा. हालांकि इस बार बीजेपी ने संसद में पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया है और उसे संख्या बल के लिए किसी सहयोगी दल की जरूरत नहीं है.

भारत में 30 साल के बाद किसी पार्टी ने संसदीय चुनाव में बहुमत हासिल किया है. 543 सीटों वाली लोकसभा में बीजेपी को 280 से ज्यादा सीटें मिली हैं. इससे पहले राजीव गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस को 1984 में 400 से ज्यादा सीटें मिली थीं.

भारतीय मीडिया ने रिपोर्ट दी है कि नरेंद्र मोदी के साथ एनडीए का 15 सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति से मुलाकात करेगा. हालांकि इसमें शामिल होने वाले लोगों की जानकारी नहीं दी गई है. इसके अलावा अभी यह भी साफ नहीं है कि मोदी के शुरुआती मंत्रिमंडल में कौन से लोग शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि राजनाथ सिंह को गृह मंत्रालय और अरुण जेटली को वित्त मंत्रालय दिया जा सकता है. हालांकि ऐसी भी चर्चा है कि गृह मंत्रालय फिलहाल मोदी अपने पास रखना चाहते हैं.

एजेए/एमजी (वार्ता)