1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

रितुपर्णा की जिंदगी में शाहरुख फैक्टर

२१ सितम्बर २०१०

फिल्म अदाकारा रितुपर्णा सेनगुप्ता शाहरुख खान की इतनी जबरदस्त फैन हैं कि जिंदगी के हर पहलू में वह शाहरुख का प्रभाव तलाशने लगी हैं. एक विज्ञापन में शाहरुख के साथ काम करने के बाद उन पर एसआरके फैक्टर का असर बढ़ गया है.

https://p.dw.com/p/PICY
पत्नी गौरी के साथ शाहरुखतस्वीर: UNI

च्यवनप्राश के विज्ञापन में शाहरुख की पत्नी का किरदार निभाने के बाद रितुपर्णा अब अपनी दो हिंदी फिल्मों को भी शाहरुख से किसी न किसी रूप में जोड़ने की कोशिश कर रही हैं. पीटीआई से बातचीत में उन्होंने बताया कि उनकी आने वाली एक फिल्म का नाम "एसआरके" है जो शाहरुख का शॉर्ट नेम है. जबकि दूसरी फिल्म का नाम "दर्द ए डिस्को" है जो शाहरुख की फिल्म "ओम शांति ओम" का हिट गाना है.

Karan Razdan und Rituparna Ghosh
तस्वीर: UNI

इन फिल्मों को शाहरुख से जोड़ने में कामयाबी पर खुशी का इजहार करते हुए वह कहती हैं "मेरा काम भी अब किसी न किसी रूप में शाहरुख से जुड़ ही गया." रितुपर्णा बताती हैं कि विज्ञापन में शाहरुख के साथ काम करने पर शानदार अनुभव हुआ. हाल ही में एसआरके की शूटिंग भी पूरी हो गई.

वह बताती हैं कि काफी रोचक कहानी पर आधारित इस फिल्म में विनय पाठक हीरो हैं. उन्होंने बताया कि वार्नर ब्रदर्स द्वारा निर्देशित यह फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है. नेशनल अवार्ड विजेता रितुपर्णा फिलहाल अपनी फिल्म लाइफ एक्सप्रेस के प्रचार अभियान में व्यस्त हैं.

लाइफ एक्सप्रेस अभी हाल ही में रिलीज हुई है. इसमें उन्होंने जिंदगी और करियर को संवारने की जद्दोजेहद में उलझी एक महिला किरदार निभाया है. फिल्म के विषय को बिल्कुल नया बताते हुए वह कहती हैं,"मैं इसमें परिवार और करियर के बीच झूलती एक सफल कॉर्पोरेट महिला की भूमिका में हूं जो अपनी नौकरी की खातिर मां बनने का ख्याल छोड़ देती है. साथ ही बच्चे की चाहत को पूरा करने के लिए वह खुद बच्चे को जन्म देने के बजाए किराए की कोख का इंतजाम करने का साहसिक फैसला करती है."

हाल ही में वह मॉंट्रियल फिल्म फेस्टीवल से वापस लौटी हैं और इसमें दिखाई गई उनकी फिल्म आरोहण को मिली तारीफों से काफी खुश हैं. रितुपर्णा बताती हैं कि इस फिल्म में उन्होंने बिहार से ताल्लुक रखने वाली एक लड़की की भूमिका निभाई है जिसे एक एनआरआई से प्यार हो जाता है. फिल्म में बिहारी अंदाज वाली उनकी संवाद अदायगी को मॉंट्रियल में भरपूर सराहा गया.

हिंदी फिल्म "मैं मेरी पत्नी और वो" से सन 2005 में फिल्मी सफर शुरू करने वाली रितुपर्णा बंगला भाषा की कमर्शियल और आर्ट सिनेमा में जाना पहचाना नाम हैं. उन्हें हिंदी फिल्मों में भी यही मुकाम हासिल करने का पूरा भरोसा है.

अभी तक संजीदा किस्म की कुछ हिंदी फिल्मों में काम करने के बाद उन्हें हिंदी मसाला फिल्मों से भी कोई परहेज नहीं हैं. वह बताती हैं कि जल्द ही सिनेप्रेमियों को उनकी अजय देवगन के साथ मसाला फिल्म भी देखने को मिलेगी. मधुर भंडारकर द्वारा निर्देशित इस फिल्म का नाम है "दिल तो बच्चा है जी". उन्होंने बताया कि यह अजय के साथ उनकी पहली फिल्म है जो मूल रूप से कॉमेडी फिल्म है.

रिपोर्टः पीटीआई/निर्मल

संपादनः एस गौड़