1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

रिहा किए गए रोमन पोलांस्की

१३ जुलाई २०१०

स्विस विधि मंत्रालय ने यौन अपराध के आरोपी 76 वर्षीय प्रसिद्ध निर्देशक रोमन पोलांस्की का अमेरिका में प्रत्यर्पण से इंकार कर दिया है. उन्हें अब नज़रबंदी से मुक्त कर दिया है.

https://p.dw.com/p/OHfo
रिहाई मिल गई.तस्वीर: AP

बर्न में एक पत्रकार सम्मेलन में स्विट्ज़रलैंड की विधि मंत्री एवलीन विडमर श्लुम्फ़ ने सोमवार को कहा कि सुबह साढ़े ग्यारह बजे से वे एक आज़ाद इंसान हैं वे फ़्रांस, पोलैंड, या कहीं भी जा सकते हैं, जहां उन्हें गिरफ़्तार नहीं किया जाएगा.

अमेरिका की ओर से जारी किए गए एक वारंट के आधार पर सितंबर 2009 में रोमान पोलांस्की को गिरफ़्तार किया गया था. वे स्विस नगर ज़ुरिख में एक फ़िल्म अवॉर्ड लेने आए थे. आरोप है कि 1977 में पोलांस्की ने एक 13 वर्षीय किशोरी समांथा के साथ यौन संपर्क बनाया था. पोलांस्की ने इस आरोप को स्वीकार कर लिया था. उन्होंने यह भी स्वीकार किया था कि उन्होंने उसे अपने वश में लाने के लिए मादक द्रव्यों का प्रयोग किया था. लेकिन वे अपने ऊपर बलात्कार के आरोप को ठुकरा रहे थे.

इस बीच 46 वर्ष की हो चुकी समांथा गेइमर ने कई बार कहा है कि वे चाहती हैं कि यह मुकदमा वापस ले लिया जाए.

रोमन पोलांस्की लंबे समय से फ़्रांस में रह रहे हैं. उनकी रिहाई पर फ़्रांस में ख़ुशी ज़ाहिर की गई है. फ़्रांस के विदेश मंत्री बैर्ना कूषनर ने कहा है कि अब प्रसिद्ध फ़्रांसीसी-पोलिश निर्देशक अपने परिवार और मित्रों के साथ होंगे और पूरी तरह से अपनी कलात्मक परियोजनाओं में जुट जाएंगे.

हॉलीवुड में उनकी रिहाई पर कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई है. अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता पीजे क्राउली ने कहा है कि उन्हें अदालत में लाने की कोशिश जारी रहेगी. एक 13 साल की किशोरी को एक वयस्क ने मादक द्रव्य देकर उसका बलात्कार किया गया था. यह कोई तकनीकी मामला नहीं है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/उभ

संपादन: एन रंजन