1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

रूनी को चेतावनीः गुस्से को काबू करें

८ जून २०१०

इंग्लैंड के फुटबॉलर वेन रूनी को सलाह मिली है कि वर्ल्ड कप के दौरान वे अपने गुस्से को काबू में रखें. पिछले वर्ल्ड कप में रेड कार्ड देख चुके वेन रूनी पर इस बार इंग्लैंड को बहुत उम्मीद है.

https://p.dw.com/p/Nkol
तस्वीर: picture-alliance/Pressefoto ULMER/Markus Ulmer

इस बार का वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले भी रूनी को एक कार्ड देखना पड़ा. जोहानिसबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के स्थानीय टीम प्लैटिनम स्टार्स के साथ खेले गए एक मैच में रूनी ने अंपायर के साथ अपशब्दों का इस्तेमाल किया. इंग्लैंड ने यह अभ्यास मैच 3-0 से जीत लिया.

Wanye Rooney Flash-Galerie
तस्वीर: picture-alliance/Sven Simon

मैच पूरा होने के बाद रूनी ने अपने बर्ताव के लिए माफी मांगी और रेफरी को अपनी शर्ट भी दे दी. बाद में रेफरी ने सलाह दी कि रूनी को संयम बरतना चाहिए. रेफरी ने कहा, "रूनी को यह पता होना चाहिए कि अपनी भावनाओं पर कैसे नियंत्रण किया जाना चाहिए. वह वर्ल्ड कप के दौरान भी मैदान से बाहर भेज दिए जा सकते हैं."

उन्होंने कहा कि जब आप टेलीविजन पर मैच देख रहे होते हैं, तो मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए खेलने वाले रूनी अच्छे फुटबॉलर दिखते हैं. लेकिन जब आप उनके साथ ग्राउंड पर होते हैं, तो पाते हैं कि वह रेफरियों के साथ बदतमीजी करते हैं.

जर्मनी में खेले गए 2006 विश्व कप के दौरान रूनी ने पुर्तगाल के खिलाफ मैच में अभद्रता की थी. वह विपक्षी टीम के खिलाड़ी रिकॉर्डो कारवेलो से उलझ गए थे, जिसके बाद उन्हें रेड कार्ड दिखा दिया गया था. क्वार्टर फाइनल का यह मैच हार कर इंग्लैंड वर्ल्ड कप से बाहर हो गया था.

रिपोर्टः डीपीए/ए जमाल

संपादनः उ भट्टाचार्य