1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

रेडबुल के लिए और जीत लाएंगे फेटल

१३ जून २०१३

सेबास्टियन फेटल का रेडबुल के साथ करार आगे बढ़ना निश्चित रूप से उनके मुकाबिलों की चिंता कुछ बढ़ा गया होगा. तीन बार के चैंपियन और रेडबुल कुछ और कामयाबी बटोरना चाहते हैं.

https://p.dw.com/p/18oN9
तस्वीर: Getty Images

इसी हफ्ते की शुरुआत में फेटल ने रेडबुल के साथ करार 2015 के आखिर तक के लिए बढ़ा लिया. अब वो निश्चिंत हो कर अपना पूरा ध्यान लगातार चौथी बार चैम्पियन बनने की ओर लगा सकेंगे. करार का बढ़ना रेडबुल की टीम के लिए स्थिरता का कारण बनेगा क्योंकि टीम के बॉस क्रिस्टियान होर्नर और डिजानर आद्रियान नेवे के पास पहले से ही लंबे समय का करार है. करार बढ़ने के बाद फेटल ने कहा, "आपको अपनी टीम के साथ खुश रहना चाहिए और बढ़िया कार होनी चाहिए. इस वक्त मेरे पास दोनों है."

करार पर दस्तखत कर जर्मन ड्राइवर ने फेरारी या मर्सिडीज की तरफ जाने के बारे में लग रही अटकलों को भी खत्म कर दिया है. 25 साल के फेटल ने अपनी टीम पर भरोसा जताया है जिसने उनके करियर की शुरुआत में उनका साथ दिया था. निश्चित रूप से वह शीर्ष पर है साथ ही उन्होंने टीम के रूप में अपनी कार्यशैली भी साबित की है. पिछले सत्र में उन्होंने रेडबुल को फॉर्मूला वन के इतिहास की चौथी ऐसी टीम बनने में मदद की जिसे लगातार कम से कम तीन साल कंसट्रक्टर्स चैम्पियन बनने का मौका मिला हो.

सत्र शुरु हुआ तो होर्नर ने अपना करार 2017 तक के लिए बढ़ा लिया. उधर रेडबुल के दबदबे का श्रेय बटोरने वाले नेवे ने भी टीम से दूर करने के सारे प्रलोभनों को किनारे कर डटे रहे. फेटल ने कुछ ही समय पहले कहा था, "मुझे उन पर भरोसा है और वो दुनिया की बेहतरीन कार डिजाइन करते हैं. उनके साथ काम करना शानदार अनुभव है और मुझे लगता है कि हम और अच्छा कर सकते थे."

Formel Eins Großer Preis von Kanada 2013 Vettel
तस्वीर: picture-alliance/dpa

फेटल के करार बढ़ाने के फैसले में नेवे की बड़ी भूमिका है. फेटल का भरोसा है कि नेवे अगले साल के लिए नए नियम कायदों और भारी बदलावों के बीच बेहतरीन कार बना सकते हैं. इनमें सबसे बड़ा बदलाव तो यही आ गया है कि अब छह सिलिंडर वाले टर्बो इंजन का इस्तेमाल होगा जिसके कारण ईंधन की सीमाओं में बदलाव आएगा.

अगर अगले साल की कार फेटल को पसंद न आती तो वह 2014 के आखिर में टीम छोड़ सकते थे लेकिन करार बढ़ाने के मतलब है कि वह टीम के साथ कम से कम 2015 के आखिर तक रहेंगे. माना जा रहा है कि रेडबुल उन्हें उनके करियर के आखिर तक अपने साथ रखना चाहेगी. कनाडा ग्रां प्री में फेटल की जीत के बाद होर्नर ने कहा, "वह मजबूत और बेहतर हो रहे हैं. अच्छी बात यह है कि वो खुद को बेहतर करने के लिए जोर लगाते रहते हैं. वह जीतना संभव हासिल करना चाहते हैं."

एक सवाल अभी बना हुआ है कि अगले सत्र में फेटल का टीम साथी कौन होगा. मार्क वेबर का करार इस साल के आखिर तक का है और ऐसा लग रहा है कि 37 साल के ऑस्ट्रेलियाई ड्राइवर उसके बाद रेडबुल छोड देंगे. फेटल के साथ वेबर की कई बार तूतू मैंमैं हो चुकी है. रेडबुल में वेबर की जगह लेने वालों में लोटस के किमी रायकोनेन को सबसे पसंदीदा माना जा रहा है. हालांकि इस दौड़ में टोरो रोसो के ड्राइवर ज्यां एरिक वर्ने और डैनियल रिकियार्डो भी शामिल हैं.

एनआर/एएम (डीपीए)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें