1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

रेल में जन्मी बेटी का नाम ममता

१० जनवरी २०११

करनाल के नजदीक चलती रेलगाड़ी में महिला ने एक बालिका को जन्म दिया. रेल में पैदा हुई इस बच्ची का नाम उसके परिजनों ने रेलमंत्री ममता बनर्जी के नाम पर रखा है.

https://p.dw.com/p/zvvR
तस्वीर: AP

बरौनी एक्सप्रैस में एक महिला ने बच्ची को जन्म दिया है. रेल में जन्मी यह बच्ची "ममता" के नाम से जानी जाएगी.

शनिवार की मध्यरात्रि दिल्ली जा रही बरौनी एक्सप्रैस में सवार आरती नामक महिला को उस समय प्रसव पीड़ा हुई जब रेल कुरुक्षेत्र और करनाल स्टेशन के बीच से गुजर रही थी. इसी दौरान उन्होंने बेटी को जन्म दिया.

आरती पंजाब के जालंधर से रेल में सवार हुई थीं और उनके साथ उनके ससुर और दो अन्य बेटियां भी सफर कर रही थीं. आरती के ससुर दयानंद ने पुष्टि करते हुए कहा कि आरती ने चलती हुई रेल में बेटी को जन्म दिया है, जिसका नाम हमने रेलमंत्री के नाम पर ममता रखा है.

आरती के प्रसव में महिला सहयात्रियों ने मदद की. इस दौरान रेल को करनाल स्टेशन पर रोक दिया गया.

रिपोर्टः पीटीआई/एसके

संपादनः वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें