1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

रैकिंग में चढ़े लक्ष्मण और जहीर

३१ दिसम्बर २०१०

डरबन टेस्ट में 96 रन की शानदार मैच जिताऊ पारी खेलने वाले वीवीएस लक्ष्मण टेस्ट रैंकिंग में अब तक के सर्वश्रेष्ठ पायदान पर पहुंचे. छह विकेट गिराकर दक्षिण अफ्रीका को ध्वस्त करने वाले जहीर भी पहली बार नंबर चार पर विराजमान.

https://p.dw.com/p/zrmN
तस्वीर: UNI

टेस्ट क्रिकेट में 14 साल बिताने और ढेरों मौके पर संकटमोचन बने वेरी वेरी स्पेशल लक्ष्मण पहली बार आईसीसी की रैंकिंग में टॉप-10 बल्लेबाजों में शुमार हो गए हैं. कलाइयों के सहारे क्लासिकल शॉट्स लगाने वाले लक्ष्मण अब नौवें स्थान पर हैं.

टॉप-10 में शामिल अन्य भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग हैं. सचिन दूसरे और वीरू चौथे पायदान पर हैं. टेस्ट में बल्लेबाजों की रैंकिंग इस प्रकार है: 1. कुमार संगकारा, 2. सचिन तेंदुलकर, 3. ट्रॉट, 4. वीरेंद्र सहवाग, 5. ज्याक कालिक, 6. एबी डिवीलियर्स, 7. महेला जयवर्धने, 8. शिवनारायण चंद्रपॉल, 9. वीवीएस लक्ष्मण, 10. समरवीरा.

Zaheer Khan
फॉर्म में जहीरतस्वीर: AP

लक्ष्मण के अलावा टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जहीर खान ने भी टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ियों की रैंकिंग में बढ़िया छलांग लगाई है. 77 टेस्ट मैचों में 267 विकेट चटका चुके जहीर पहले बार चौथे स्थान पर पहुंचे हैं. डरबन में छह विकेट चटकाकर भज्जी भी आठंवे स्थान पर बैठ चुके हैं. गेंदबाजों की रैंकिंग: 1. डेल स्टेन, 2. स्वान, 3. मोर्केल, 4. जहीर खान, 5. एंडरसन, 6. मोहम्मद आसिफ, 7. मिचेल जॉनसन, 8. हरभजन सिंह, 9. शाकिब अल हसन, 10. मोहम्मद आमेर.

ताजा टेस्ट रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों को खासा झटका लगा है. ज्याक कालिस दो स्थान लुढ़ककर पांचवें, एबी डिवीलियर्स एक अंक नीचे छठे और कप्तान स्मिथ तीन सीढ़ी गिरकर चौथे स्थान पर खिसक गए हैं. बस तेज गेंदबाज डेल स्टेन अपनी रैंकिंग बरकरार रखकर गेंदबाजों की सूची में पहले पायदान पर जमें हुए हैं.

टीमों की टेस्ट रैकिंग कुछ इस प्रकार है: 1. भारत, 2. दक्षिण अफ्रीका, 3. इंग्लैंड, 4. ऑस्ट्रेलिया, 5, श्रीलंका, 6. पाकिस्तान, 7. वेस्ट इंडीज, 8. न्यूजीलैंड, 9. बांग्लादेश.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी