1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

रैना के साथ निकली रिजर्व टीम इंडिया

२६ मई २०१०

भारत की दूसरे स्तर की क्रिकेट टीम तीन देशों के एकदिवसीय मुकाबले में हिस्सा लेने ज़िम्बाब्वे रवाना हो गई है. टीम इंडिया के आठ बेहतरीन खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. कमान सुरेश रैना को.

https://p.dw.com/p/NXEJ
अनुभवी खिलाड़ियों को आरामतस्वीर: AP

ट्वेन्टी 20 वर्ल्ड कप में बुरी तरह हारने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिए निकली है और टीम के आठ बड़े खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. रैना की अगुवाई में दूसरे स्तर की टीम के पास इस बात का बेहतरीन मौका है कि वे चयनकर्ताओं को बता सकें कि वे भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए तैयार हैं.

भारतीय क्रिकेट टीम ने मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनल से दक्षिण अफ्रीकी शहर जोहानिसबर्ग के लिए उड़ान भरी. वहां से भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी जिम्बाब्वे के बुलावायो के लिए दूसरे विमान से रवाना होंगे.

मेजबान जिम्मबाब्वे के अलावा मुकाबले में श्रीलंका की मजबूत टीम भी है. रैना को चार ऐसे खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरना है, जिनके पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का कोई तजुर्बा नहीं है. कप्तानी का दबाव एक तरफ और मुश्किल वक्त में अनुभवी खिलाड़ियों की कमी दूसरी तरफ. रैना के सामने अग्निपरीक्षा से गुजरने का मौका है.

टीम में सचिन तेंदुलकर, नियमित कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, हरभजन सिंह, जहीर खान, युवराज सिंह और आशीष नेहरा जैसे खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया गया है. वैसे भारत को बाद में एशिया कप में हिस्सा लेना है, जिसमें तजुर्बेकार खिलाड़ी खेलेंगे.

सिर्फ 23 साल के रैना ने धोनी के डिप्टी के तौर पर आईपीएल में भी चेन्नई टीम की कमान संभाली थी. लेकिन एक जीत के बाद उन्हें कोई कामयाबी नहीं मिल पाई थी. हालांकि उनका कहना है कि बड़े खिलाड़ियों के बगैर भी वे अच्छा खेल सकते हैं. तेज गेंदबाज उमेश यादव, पंकज सिंह, रविचंद्रन अश्विन और नमन ओझा पहली बार भारतीय टीम में खेलेंगे.

भारत को ट्वेन्टी 20 वर्ल्ड कप के निराशाजनक प्रदर्शन से उबरते हुए जिम्बाब्वे और श्रीलंका से मुकाबला करना है और तीन देशों की इस सीरीज को जीतने वाली टीम का हौसला एशिया कप के लिए बुलंद होगा. भारत को पहला मैच 28 मई को बुलावायो में खेलना है, जबकि टूर्नामेंट का फाइनल 9 जून को हरारे में खेला जाएगा.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः ए कुमार