1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

रैना बरसे और चेन्नै सुपरकिंग्स फाइनल में

२५ सितम्बर २०१०

सुरेश रैना की धमाकेदार पारी की बदौलत आईपीएल चैंपियन चेन्नै सुपरकिंग्स चैंपियंस लीग टी20 के फाइनल में पहुंच गई है. चेन्नै ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 52 रन से हराया. रैना ने 48 गेंदों पर 94 रन बनाए.

https://p.dw.com/p/PMTL
तस्वीर: AP

बारिश की वजह से मैच के ओवर कम करने पड़े और चेन्नै को खेलने के लिए 17 ओवर ही मिले. लेकिन रैना की इस शानदार पारी की वजह से चेन्नै ने चार विकेट पर 174 बना डाले. बैंगलोर के लिए लक्ष्य में बदलाव किया गया और उसे 176 रन बनाने थे. लेकिन उसकी पूरी टीम सिर्फ 123 रन पर ढेर हो गई. डकवर्थ लुइस नियम के हिसाब से चेन्नै को 52 रन से जीत मिली.

चेन्नै का यह स्कोर इस लीग का सबसे बड़ा स्कोर है. तेज गेंदबाज डेल स्टेन घायल होने की वजह से नहीं खेल पाए. स्टेन मैच के दौरान एक कैच पकड़ने के लिए दौड़े लेकिन वह गिर गए और बाउंड्री पर लगे होर्डिंग से जा टकराए. उनके सिर में चोट लगी और उन्हें फौरन अस्पताल ले जाना पड़ा.

इस वजह से बैंगलोर का गेंदबाजी अटैक काफी कमजोर दिखाई दिया. रैना ने उसका भरपूर फायदा उठाया. उन्होंने 48 गेंदों की अपनी पारी में छह छक्के और पांच चौके लगाए.

मैच के बाद बैंगलोर के कप्तान अनिल कुंबले ने कहा, "उन्होंने काफी रन बना दिए थे. और फिर डेल स्टेन का घायल हो जाना भी हमारे लिए अहम रहा." वैसे बैंगलोर की बैटिंग भी कोई खास नहीं रही. उसके पहले तीन विकेट 3.3 ओवर में सिर्फ 12 रन पर ही गिर गए थे.

विजयी कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने रैना की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, "उन्होंने तो सब कुछ इतना आसान बना दिया." हालांकि धोनी ने भी माना कि स्टेन का न होना उनके लिए फायदेमंद रहा.

शनिवार को लीग का दूसरा सेमीफाइनल साउथ ऑस्ट्रेलियन रेडबैक्स और ईस्टर्न केप वॉरियर्स के बीच होगा. रविवार को फाइनल जोहानिसबर्ग में खेला जाएगा.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी