1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फेडरर के घर मिक्सड डबल्स

७ मई २०१४

टेनिस स्टार रोजर फेडरर के घर दूसरी बार जुड़वां बच्चों का जन्म हुआ है. फेडरर की पत्नी मिर्का ने जुड़वां बेटों को जन्म दिया है. फेडरर ने अपने बच्चों का नाम लियो और लेन्नी रखा है. नए मेहमान के आने से फेडरर बेहद खुश हैं.

https://p.dw.com/p/1Buvs
तस्वीर: AFP/Getty Images

जुड़वां बच्चों के जन्म के बाद स्विट्जरलैंड के टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडर ने कहा, "मिर्का और मैं यह साझा करने में बहुत खुशी महसूस कर रहा हूं कि इस शाम लियो और लेन्नी का जन्म हुआ है." फेडरर की तरफ से जारी बयान में इन बच्चों को विश्व के चौथे नंबर का बताया गया है.

मिर्का वावरनेक ने पांच साल पहले जुड़वां लड़कियों को जन्म दिया था. फेडरर ने मंगलवार को मैड्रिड मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया था. इसी के साथ उन्होंने यह संकेत दे दिया था कि मिर्का किसी भी वक्त बच्चों को जन्म दे सकती हैं. 17 बार ग्रैंड स्लैम जीत चुके फेडरर ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, "मैं मैड्रिड से अपना नाम वापस लेकर, आने वाले रोमांचित हफ्ते परिवार के साथ मिलकर बिताना चाहता हूं."

जुड़वां बेटियों के जन्म के पांच साल बाद फेडरर के घर दो जुड़वां खुशियां आई हैं. साल 2009 में मिर्का ने मायला रोज और चार्लीन रीवा को जन्म दिया था. फेडरर के इस घोषणा के बाद ट्विटर पर लोगों ने उन्हें बधाई भी दी और कई ने तो फेडरर के बच्चों को भविष्य की मिक्स्ड डबल्स जोड़ी की संज्ञा भी दे दी. विश्व के पूर्व नंबर वन खिलाड़ी बोरिस बेकर ने इस मौके पर ट्वीट किया, "मिर्का और रोजर फेडरर को परिवार के नए सदस्यों के लिए मुबारक हो. लियो और लेन्नी अपनी बड़ी बहनों के साथ बेहतर पार्टनर बनेंगे." जुड़वां बच्चों के पिता बनने वाले फेडरर पहले मशहूर खिलाड़ी नहीं हैं. माइकल जोर्डन और पेले भी जुड़वां बच्चों के पिता हैं लेकिन दो बार जुड़वां बच्चों का पिता बनना एक अनोखी बात है.

एए/आईबी (डीपीए, रॉयटर्स)