1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

रोमांच का नशा है वेल्स की पुरानी खदान

३ मार्च २०१७

एक तार के सहारे हवा में लटकर 140 से 160 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार हासिल करना, रोमांच के शौकीनों के वेल्स की एक पुरानी खदान इसी के लिए पुकारती है.

https://p.dw.com/p/2YVCB
DW euromaxx Adrenalin pur: Zipline Kroatien
तस्वीर: ZDF

ब्रेक फ्री रोमांच की शुरुआत. स्टील के एक तार के सहारे एक पहाड़ से लेक लिन खंडीला को पार करना, वो भी पौने दो किलोमीटर झूलते हुए. ये यूरोप की सबसे लंबी जिपलाइन है. रोमांच के शौकीन इसके जरिये 160 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार हासिल करते हैं. ऐसा लगता है मानो ये एक उड़ान हो.

टेक ऑफ से पहले रिहर्सल एक 500 मीटर लंबे तार पर होती है. इंस्ट्रक्टर इस दौरान जरूरी निर्देश देते हैं. ब्रेक तभी लगते हैं जब तार पर लटका इंसान अपने हाथ पूरी तरह फैलाए. जो भारी होगा, उसकी गति भी ज्यादा होगी.

असली राइड के लिए पहाड़ की चोटी पर पहुंचना होता है. इंस्ट्रक्टर शॉन टेलर रोमांच के दीवानों को लॉन्च प्वाइंट तक ले जाते हैं. जिपलाइन एक पुरानी खदान के पास है. यह खदान 19वीं शताब्दी के मध्य से बंद पड़ी है. जिपलाइन का ढांचा लगाने में छह लाख यूरो खर्च हुए.

वेल्स के स्थानीय गीत के बीच रोमांच के दीवाने लॉन्च प्वाइंट तक पहुंचने को बेताब हैं. महीने भर तक चले कंप्यूटर विश्लेषण और टेस्टों के बाद एक्सपर्ट्स ने भी इसे सुरक्षित करार दिया. जिपलाइन जितनी भरोसेमंद है मौसम अक्सर उतना ही चौंकाने वाला होता है. अगर हवा बहुत तेज हुई तो ब्रेक लगाने के दौरान लोग घायल हो सकते हैं.

जिप वर्ल्ड स्नोडोनिया के प्रमुख शॉन टेलर लॉन्च से पहले आखिरी टिप देते हैं, "उन्हें लगातार गहरी सांस लेनी होगी. कुछ लोग नीचे जाते समय सांस नहीं लेते. आप 160 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार तक पहुंच जाते हैं. हम पक्का करते हैं कि लोगों को मजा आ रहा है, क्योंकि यह बहुत नाटकीय होता है."

हवा का मिजाज अचानक बदला है. डिलन को इंतजार करना होगा. 32 किमी प्रतिघंटे से ज्यादा बहती हवा में स्टार्ट मुमकिन नहीं. लेकिन कुछ देर बाद सब ठीक हो जाता है.

तीन, दो और एक...काउंटडाउन खत्म होते ही टेक ऑफ. शुरुआत के कुछ सेकेंड बाद राइडर 140 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार हासिल कर लेता है. पहाड़ की तीखी ढलान कुछ ही मीटर नीचे साफ नजर आ रही हैं. झील के ऊपर कुछ शांति का अहसास होता है. 55 सेकेंड बाद रोमांच पर ब्रेक लगता है. इतने कम समय में डिलन 400 मीटर की गहराई नाप चुके हैं.

उड़ान का मजा लेने वाले डिलन ह्यूज कहते हैं, "बहुत ही जबरदस्त. आप नीचे आ रहे होते हैं, कोनों के ऊपर से, खाई के ऊपर से फिर अचानक सब खुल सा जाता है, लगता है कि आप उड़ रहे हैं, वो भी दुनिया के ऊपर."

यूरोप की सबसे लंबी जिपलाइन पर एक उड़ान 50 यूरो की है. लेकिन रोमांच का अनुभव सिर्फ एक राइड पर नहीं थमता. लोग यहां बार बार लौटते हैं.

( दुनिया की सबसे मुश्किल चट्टान एल कपिटान पर फतह)

गेरहार्ड जॉनलाइटनर/ओएसजे