1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

रोम में दो विदेशी दूतावासों में धमाके

२३ दिसम्बर २०१०

इटली की राजधानी रोम में दो धमाके हुए हैं. ये धमाके विदेशी दूतावासों पर हुए हैं. पहला धमाका स्विट्जरलैंड के दूतावास पर हुआ, दूसरा धमाका चिली के दूतावास में हुआ. यूक्रेनी दूतावास में संदिग्ध पैकेट मिला. सभी दूतावास अलर्ट.

https://p.dw.com/p/zotp
सभी दूतावास अलर्ट पर हैंतस्वीर: AP

गुरुवार को स्विट्जरलैंड और चिली के दूतावासों में जब कुछ पार्सलों को खोला जाने लगा, तभी धमाके हुए. पहला धमाका स्विस एम्बेसी में हुआ, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया. स्विस दूतावास ने एक बयान जारी कर कहा है, ''बम डिवाइस को एक पैकेज के भीतर छुपाया गया था. डाक विभाग के एक कर्मचारी के हाथ में चोटें आई हैं.

इसके तीन घंटे बाद बाद चिली के दूतावास में भी पार्सल बम धमाका हुआ. वहां भी एक व्यक्ति को चोटें आईं. इन दोनों घायलों ने पार्सल खोले थे.

इटली के जांचकर्ताओं का कहना है कि इन धमाकों के पीछे स्थानीय लोगों का हाथ हो सकता है. रोम के मेयर गियानी अलेमान्नो ने स्विस दूतावास के बाहर कहा कि धमाकों के पीछे स्थानीय लोग हो सकते हैं क्योंकि धमाके में नकली बम का इस्तेमाल किया. इसी हफ्ते ऐसा ही एक नकली बम रोम की भूमिगत ट्रेन के डिब्बे में भी मिला.

गुरुवार को दो धमाकों के बाद एक संदिग्ध पैकेट यूक्रेन के दूतावास में भी मिला. संदिग्ध पार्सल को पुलिस के हवाले कर दिया गया है. जांच के बाद पैकेट में कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली. वैसे रोम में सभी देशों के दूतावासों को अलर्ट कर दिया गया है. दूतावासों के लिए भेजे गए पार्सलों की जांच की जा रही है.

अभी किसी संगठन ने धमाकों की जिम्मेदारी नहीं ली है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें