1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

लंदन में मस्जिद से निकले लोगों पर चढ़ी वैन

१९ जून २०१७

उत्तरी लंदन के फिन्सबरी इलाके में मस्जिद से निकल रहे लोगों को एक वैन ने टक्कर मार दी. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई है जबकि आठ घायल हो गये.

https://p.dw.com/p/2euGk
Großbritannien London Fahrzeug rammt Moschee-Besucher
तस्वीर: picture-alliance/AA/T. Salci

घटना के चश्मदीद अब्दीकादिर वरा ने बताया कि वैन जानबूझकर लोगों पर चढ़ायी गयी थी. कुछ लोग गाड़ी के साथ कई मीटर दूर तक घिसट गये थे. गाड़ी चला रहे 48 वर्षीय आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

मुस्लिम नेताओं का कहना है कि मस्जिद गये लोगों को जानबूझ कर निशाना बनाया गया है. उन्होंने इस घटना को हाल की घटनाओं से जोड़ा, जिनमें मुसलमानों को जानबूझकर निशाना बनाया गया था.

लंदन के मेयर साकिद खान ने कहा कि यह एक भयानक आतंकवादी हमला था. उन्होंने कहा कि यह जानबूझकर किया गया हमला था. इन दिनों रमजान का महीना चल रहा है और लोग नमाज पढ़ कर मस्जिद से बाहर निकल रहे थे, तभी ये घटना घटी.

हाल के दिनों में ब्रिटेन में कई हमले हुए हैं. 3 जून को हुए इसी तरह के हमले में 8 लोग मारे गए थे और 50 लोग घायल हुए थे. इस घटना में तीन आतंकियों ने लंदन ब्रिज पर पैदल चल रहे लोगों पर कार चढ़ा दी थी.

फिन्सबरी पार्क मस्जिद एक समय इस्लामी कट्टरपंथियों का केंद्र हुआ करती थी, लेकिन पिछले कुछ सालों में यह पूरी तरह बदल चुका है. अब नये व्यव्स्थापक इसकी देखरेख कर रहे हैं.

मस्जिद के पूर्व इमाम अबु हम्जा को 2015 में आतंकवाद के मामले में न्यूयॉर्क में आजीवन कारावाज की सजा हुई थी. जेल जाने से पहले अबु हम्जा ने 1997 से 2003 तक हिंसा और नफरत फैलाने वाले भाषण दिये. बाद में हम्जा को संयुक्त राज्य अमरीका के प्रत्यर्पित कर दिया गया था.

एसएस/एए (एएफपी)