1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

लंदन में रावण का शानदार स्वागत

१७ जून २०१०

फिल्म निर्देशक मणिरत्नम की फिल्म रावण का प्रीमियर धूमधड़ाके के बीच बुधवार रात लंदन में हुआ जिसमें कई बड़े सितारे शामिल हुए. शुक्रवार को फिल्म हिंदी और तमिल में रिलीज हो रही है. ऐश्वर्या और अभिषेक मुख्य भूमिका में.

https://p.dw.com/p/NsgP
तस्वीर: picture-alliance/ dpa

प्रीमियर में अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान भी पहुंचे. अपने पसंदीदा सितारों को देखने लंदन के साउथ बैंक में हजारों फैंस जमा हुए. मणिरत्नम के अलावा ऐश्वर्या राय, अभिषेक बच्चन और तमिल फिल्मों के कलाकार विक्रम भी मौजूद थे.

रोजा, बॉम्बे, दिल से और गुरु जैसे फिल्मों के निर्देशक मणिरत्नम का कहना है कि फिल्म को बड़ी चाहत से बनाया गया है. उन्होंने कहा कि सब लोगों ने फिल्म में बहुत मेहनत की है. जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने फिल्म में ऐश्वर्या राय को क्यों चुना तो उन्होंने कहा कि इस भूमिका के लिए वही सही थीं.

तमिल सुपरस्टार विक्रम का कहना है कि फिल्म में अभिषेक बच्चन का काम बहुत बढ़िया रहा है और यह अब तक की उनकी सबसे बेहतरीन भूमिकाओं में गिनी जाएगी. विक्रम ने कहा कि दोस्ताना और गुरु जैसी फिल्मों में अभिषेक बच्चन ने कुछ नया किया है लेकिन रावण उनका सबसे अच्छा काम इसलिए होगा क्योंकि इस फिल्म में उनके व्यक्तित्व के बहुत सारे पहलू हैं. विक्रम ने तमिल में रावण की भूमिका निभाई है.

अभिषेक विक्रम को 'कैनी सर' कह कर बुलाते हैं और विक्रम का मानना है कि अभिषेक सबसे 'कूल' लोगों में से हैं. ऐश्वर्या के बारे में विक्रम का कहना था कि वह रावण की असली 'हीरो' हैं.

"बड़ी मेहनत का काम था और उन्होंने सब कुछ हंसते हुए किया." गोविंदा के साथ अपने अनुभवों के बारे में उन्होंने कहा कि वह एक बहुत अच्छे अदाकार हैं. उनके साथ काम करना अच्छा अनुभव रहा.

रिपोर्टः पीटीआई/एम गोपालकृष्णन

संपादनः एस गौड़