1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

लव परेडः मृतकों की संख्या बढ़ कर 21

२८ जुलाई २०१०

जर्मनी के ड्यूसबर्ग शहर में लव परेड में हुई भगदड़ से अब तक 21 लोग मारे गए हैं. सरकारी वकीलों ने मीडिया को बताया कि 25 साल की महिला अपने जख्मों का शिकार बन गई.

https://p.dw.com/p/OWUQ
तस्वीर: picture alliance / dpa

शनिवार को 19 लोग भगदड़ में मारे गए. 500 से ज्यादा घायल लोगों में से सोमवार से लेकर अब तक दो और लोगों ने दम तोड़ दिया है. सरकारी वकीलों के प्रवक्ता रोल्फ हाफरकांप ने बताया कि मंगलवार रात को 25 वर्ष की एक और महिला अपनी चोटों का शिकार बन गईं.

NO FLASH Kerzen Loveparade Trauer
शोक में डूबे लोगतस्वीर: apn

मीडिया रिपोर्टों में शुरुआती तहकीकात के हवाले से कहा जा रहा है कि भगदड़ के लिए आयोजक भी कुछ हद तक जिम्मेदार थे. जर्मन अखबार ज्यूडडॉयचे त्साइटुंग के मुताबिक लव परेड के मुख्य आयोजक राइनर शालर तैयारियों के दौरान भीड़ के रवैये को सही तरह से आंक नहीं पाए. उन्होंने नहीं सोचा कि झांकियों से सारा रास्ता घिर जाएगा और लोग सुरंग से निकल नहीं पाएंगे. इसके अलावा सुरंग के बाहर खाने पीने के लिए ठेले लगे हुए थे जिससे रास्ता और संकरा हो गया. महोत्सव के दौरान सुरक्षा कर्मियों की संख्या भी जरूरत से बहुत कम थी.

इस बीच आयोजक शालर ने अखबार बिल्ड को बताया कि उन्होंने तैयारियों के दौरान किसी पर महोत्सव आयोजन करने के लिए दबाव नहीं डाला. उन्होंने ड्यूसबर्ग शहर प्रशासन को दोष दिया और शहर के मेयर आडोल्फ डाउअरलांड को भगदड़ का जिम्मेदार ठहराया.

शालर पर लोग निशाना इसलिए भी कस रहे हैं क्योंकि इस स्तर के आयोजन में प्रायोजकों को बहुत सारा पैसा कमाने का मौका मिलता है. लेकिन शालर का कहना है कि फायदे से ज्यादा लव परेड में सुरक्षा व्यवस्था पर ही पैसे खर्च हो जाते हैं. महोत्सव में आए लोगों की संख्या पर भी उन्होंने सवाल उठाए और कहा कि परेड के दौरान मैदान 75 प्रतिशत तक ही भरे थे.

रिपोर्टः एजेंसियां/एम गोपालकृष्णन

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें