1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

लव परेड के मृतकों को श्रद्धांजलि

३१ जुलाई २०१०

लव परेड के दुखद हादसे के एक हफ़्ते बाद आज डुइसबुर्ग में एक शोक समारोह हो रहा है. राष्ट्रपति क्रिस्टियान वुल्फ़, चांसलर अंगेला मैर्केल, व नार्थराइन वेस्टफ़ालिया की मुख्यमंत्री हन्नेलोरे क्राफ़्ट इसमें भाग ले रहे हैं.

https://p.dw.com/p/OYq4
मृतकों को श्रद्धांजलितस्वीर: AP

डुइसबुर्ग नगर के सल्वातोर गिरजे में थोड़ी देर पहले शोक समारोह शुरू हुआ है. गिरजे के समूचे परिसर को सुरक्षा बलों ने घेर रखा है, व सिर्फ़ मृतकों के परिजनों, घायलों व आमंत्रित मेहमानों को अंदर जाने की अनुमति दी गई है. नगर के स्टेडियम व अन्य 14 गिरजों में प्रार्थना सभा का सीधा प्रसारण हो रहा है. अनुमान है कि मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए हज़ारों लोग आएंगे. आज दोपहर के बाद रेलवे स्टेशन से लव परेड के स्थान तक एक शोक जलूस निकाला जाएगा. दुर्घटना स्थल पर मोमबत्तियां जलाई जाएंगी व फूल मालाएं चढ़ाई जाएंगी.

विवादास्पद नगर प्रमुख आडोल्फ़ ज़ाउअरलांड तथा लव परेड के प्रमुख राइनर शाल्लर ने कहा है कि मृतकों के परिजनों की भावनाओं का आदर करते हुए वे शोक समारोह में भाग नहीं लेंगे.

लव परेड के हादसे में मरने वालों की संख्या 21 तक पहुंच चुकी है. संसद की गृहनैतिक समिति के अध्यक्ष सीडीयू के वोल्फ़गांग बोसबाख तथा ग्रीन पार्टी के संसदीय दल के नेता युर्गेन ट्रिटिन ने कहा है कि नगरप्रमुख को इस घटना की राजनीतिक ज़िम्मेदारी स्वीकार करनी चाहिए. नगरप्रमुख ज़ाउअरलांड ने कहा है कि जांच के ज़रिये सारी बातें सामने आने तक वे अपने पद पर बने रहेंगे

रिपोर्ट: एजेंसियां/उभ

संपादन: अ जमाल