1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

लव परेड के मृतकों को श्रद्धांजलि

३१ जुलाई २०१०

जर्मन राष्ट्रपति क्रिस्टियान वुल्फ़ व चांसलर अंगेला मैर्केल की उपस्थिति में आज डुइसबुर्ग में एक प्रार्थना सभा में लव परेड के हादसे में मारे गए 21 युवाओं को श्रद्धांजलि दी गई.

https://p.dw.com/p/OYzN
मृतकों को श्रद्धांजलितस्वीर: AP

लव परेड के हादसे के 21 मृतकों की याद में 21 मोमबत्तियां जलाते हुए डुइसबुर्ग नगर के सलवातोर गिरजे में आज शनिवार को एक प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. देश के राष्ट्रपति क्रिस्टियान वुल्फ़, चांसलर अंगेला मैर्केल सहित अनेक शीर्षस्थ नेता इस अवसर पर उपस्थित थे. अपने संक्षिप्त भाषण में नार्थराइन वेस्टफ़ालिया प्रदेश की मंत्री हन्नेलोरे क्राफ़्ट ने कहा कि लालफीताशाही के बिना पीड़ितों की तुरंत मदद की जाएगी. उन्होंने घटना की पूरी जांच का आश्वासन दिया.

कैसे ऐसा हुआ? किसकी गलती थी? ज़िम्मेदार कौन था? इन सभी सवालों का जवाब मिलना चाहिए और मिलेगा - हन्नेलोरे क्राफ़्ट का कहना था. उन्होंने कहा कि वे महसूस कर सकती हैं कि मृतकों के माता-पिता, भाई-बहनों, दादा-दादी या नाना-नानियों पर क्या गुज़र रही होगी. प्रार्थना सभा को संबोधित करते हुए प्रोटेस्टैंट गिरजे की परिषद के प्रधान निकोलाउस श्नाइडर ने कहा कि जीवन की ख़ुशी के जश्न के बीच अचानक मौत ने अपना बदसूरत चेहरा दिखाया. विवादास्पद मेयर आडोल्फ़ ज़ाउअरलांड तथा लव परेड के प्रमुख राइनर शाल्लर ने पहले ही कहा था कि मृतकों के परिजनों की भावनाओं का आदर करते हुए वे शोक समारोह में भाग नहीं लेंगे. नगर प्रमुख के ख़िलाफ़ पिछले दिनों प्रदर्शन भी हो चुके थे. नगर के स्टेडियम व अन्य 14 गिरजों में प्रार्थना सभा का सीधा प्रसारण हो रहा था. मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए हज़ारों लोग आए हुए थे. गिरजे की प्रार्थना सभा में कुल मिलाकर 500 मेहमान, घायल लोग, मृतकों के परिजन व राहतकर्मी उपस्थित थे. अब रेलवे स्टेशन से लव परेड के स्थान तक एक शोक जलूस निकाला जा रहा है.

जर्मन राष्ट्रपति क्रिस्टियान वुल्फ़ ने उन स्वेच्छासेवी राहतकर्मियों को पुरस्कार देने की घोषणा की है, जिन्होंने कठिन परिस्थितियों में हादसे के पीड़ितों की मदद की है. इस बीच विभिन्न राजनीतिक हलकों से मेयर ज़ाउअरलांड की आलोचना की जा रही है. संसद की गृहनैतिक समिति के अध्यक्ष सीडीयू के वोल्फ़गांग बोसबाख तथा ग्रीन पार्टी के संसदीय दल के नेता युर्गेन ट्रिटिन ने कहा है कि मेयर को इस घटना की राजनीतिक ज़िम्मेदारी स्वीकार करनी चाहिए. मेयर ज़ाउअरलांड ने कहा है कि जांच के ज़रिये सारी बातें सामने आने तक वे अपने पद पर बने रहेंगे.

रिपोर्ट: एजेंसियां/उभ

संपादन: ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें