1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

लाखों के लारा और गिलक्रिस्ट

२१ दिसम्बर २०१०

आईपीएल 4 की नीलामी में वेस्ट इंडीज के ब्रायन लारा और ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट को चार लाख अमेरिकी डॉलर की सबसे ऊंची कीमत वाले स्लॉट में रखा गया है. पोंटिंग, जॉनसन और क्लार्क का नाम है ही नहीं.

https://p.dw.com/p/Qh3x
लारा खेलेंगे आईपीएलतस्वीर: Picture-Alliance/Photoshot

लगभग 400 विदेशी क्रिकेट खिलाड़ियों ने अपना नाम आईपीएल की नीलामी के लिए आगे किया है. उन्हें 20,000 अमेरिकी डॉलर से चार लाख डॉलर तक की छह अलग अलग श्रेणियों में रखा गया है.

ऑस्ट्रेलिया के सिर्फ तीन खिलाड़ी, एडम गिलक्रिस्ट, ब्रेट ली और और आईपीएल 1 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले शॉन मार्श को सबसे ऊंची श्रेणी में रखा गया है. गिलक्रिस्ट की अगुवाई में डेक्कन चार्जर्स ने आईपीएल 2 का खिताब जीता है. माइक और डेविड हसी को तीन लाख डॉलर की दूसरी श्रेणी में रखा गया है, जबकि डेविड वार्नर को दो लाख की श्रेणी में.

Indian Premier League Südafrika
खूंखार बल्लेबाज गिलक्रिस्टतस्वीर: AP

हालांकि बेहद आश्चर्यजनक बात यह है कि तीन साल पहले आखिरी वनडे मैच खेलने वाले वेस्ट इंडीज के ब्रायन लारा को सबसे ऊंचे स्लॉट में रखा गया है. आईपीएल के एक सूत्र का कहना है, "ब्रायन लारा एक बड़े ब्रैंड हैं. यह बात भी सच है कि उन्हें ठीक नहीं लगेगा अगर उन्हें छोटे ब्रैकेट में रखा जाए." लारा के अलावा विंडीज के क्रिस गेल को भी इसी वर्ग में रखा गया है.

ब्रिटेन के सबसे ज्यादा छह खिलाड़ी इस वर्ग में हैं. इनमें स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन, केविन पीटरसन, ग्रेम स्वान, ल्यूक राइट और माइकल यार्डी शामिल हैं.

न्यूजीलैंड के कप्तान डेनियल विटोरी, उप कप्तान रॉस टेलर और विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रैंडम मैकुलम टॉप ब्रैकेट में हैं. श्रीलंका के कप्तान कुमार संगकारा को भी इस वर्ग में जगह नहीं मिल पाई. उनकी टीम के महेला जयवर्धने और तिलकरत्ने दिलशान को सबसे ऊंची श्रेणी में रखा गया है. दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ग्रेम स्मिथ और एबी डी विलियर्स भी इसी वर्ग में हैं. बांग्लादेश के किसी खिलाड़ी को इसमें नहीं रखा गया है.

रिपोर्टः पीटीआई/ए जमाल

संपादनः एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें