1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

लालू राबड़ी पर एफआईआर

१ नवम्बर २०१०

बिहार में आज चौथे चरण के चुनाव में दोपहर 12 बजे तक 23 फीसदी वोट डाले गए हैं. विधानसभा की 42 सीटों के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं. इस बीच आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद और उनकी पत्नी पर एफआईआर दर्ज हुई है.

https://p.dw.com/p/PvIf
बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवीतस्वीर: UNI

चुनाव शुरू होने के कुछ ही देर बाद सबसे पहले धमाके की खबर आई. बेतिया के जंगलों में माओवादियों ने धमाका किया जबकि दानापुर में अज्ञात लोगों ने चार धमाके किए. पुलिस महानिदेशक नीलमणी ने बताया कि चकई जमुई मुख्य सड़क के पास बेतिया के जंगलों में माओवादियों ने धमाका किया हालांकि इससे किसी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है. अलग अलग विधानसभा क्षेत्रों में अशांति फैलाने के आरोप में 38 लोगों को हिरासत में लिया गया है और 39 गाड़ियां भी जब्त की गई हैं.

Lalu Prasad Yadav - Indischer Minister für Eisenbahn
लालू यादवतस्वीर: AP

इस बीच आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद और उनकी पत्नी राबड़ी देवी के खिलाफ चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई गई है. ये दोनों अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ चुनाव बूथ पर वोट डालने गए थे. वोट डालने के समय बेटा तेजप्रताप और बेटी रागिनी भी मौजूद थीं. एफआईआर दीघा के ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर ने दर्ज कराई है.

10 करोड़ से ज्यादा मतदाता चुनाव मैदान में मौजूद 568 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करने के लिए वोट डाल रहे हैं. इनमें 58 महिला उम्मीदवार हैं. माओवाद प्रभावित अलौली, सूर्यगढ़, तारापुर, जमालपुर, कटोरिया, बेल्हर, सिकंदरा, जमुई, झांझा, तेघरा, बछवारा और चकई में मतदान का समय सुबह सात बजे से दोपहर 3 बजे तक रखा गया है. प्रमुख उम्मीदवारों में बीजेपी दिग्गज अश्विनी कुमार चौबे, नंद किशोर यादव और जेडीयू नेता रामनारायण मंडल शामिल हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें