1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

लाहौर में धमाका, 15 की मौत

१३ फ़रवरी २०१७

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की राजधानी लाहौर में हुए एक धमाके में कम से कम 15 लोग मारे गए हैं. धमाका प्रांतीय असेंबली के पास हुआ.

https://p.dw.com/p/2XUFq
Pakistan Polizei und Rettungskräfte nach der Explosion in Lahore
तस्वीर: Reuters/Stringer

स्थानीय मीडिया का कहना है कि धमाके में दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं. यह धमाका केमिस्ट और फार्मास्यूटिकल्स कंपनियों के एक प्रदर्शन के दौरान हुआ. आपात सेवा अधिकारी अहमद रजा ने एएफपी को बताया कि धमाके में 15 लोग मारे गए हैं और 87 घायल हुए हैं.
पंजाब के मुख्यमंत्री शहबाज शरीफ ने शहर के माल रोड पर हुए इस धमाके के बाद तीन दिन के शोक का एलान किया है.

उधर, पाकिस्तानी तालिबान से अलग होकर बने जमात उल अहरार नाम के गुट ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को फोन कर हमले की जिम्मेदारी ली है. इसी गुट ने पिछले साल ईस्टर के मौके पर लाहौर में हुए धमाके की जिम्मेदारी भी ली थी जिसमें 70 से ज्यादा लोग मारे गए थे.

पाकिस्तान में हाल के सालों में सुरक्षा के हालात बेहतर हुए हैं, लेकिन तालिबान और इस्लामिक स्टेट अभी भी बड़ा खतरा है और समय समय पर उनकी तरफ से धमाके होते रहे हैं. प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा है कि धमाके आतंकवाद से लड़ने के पाकिस्तान के संकल्प को कमजोर नहीं करेंगे.

एके/एमजे (रॉयटर्स, एएफपी)

देखिए पाकिस्तान में दहशत के दस साल